- बड़े हनुमान मंदिर परिसर में बमबाजी और फायरिंग
- मंदिर के बाहर भिक्षा मांगने वाले कई भिखारी हुए घायल
- दो पहिया वाहनों पर आए थे दर्जनभर हमलावर
प्रयागराज- संगम तट के पास स्थित प्रसिद्ध बड़े हनुमान मंदिर के सामने ताबड़तोड़ बमबाजी और फायरिंग हुई। घटना तकरीबन रात 8:30 बजे की है जिसमें कई लोग जख्मी हुए हैं। इन लोगों में ज्यादातर लोग मंदिर के सामने भीख मांगने वाले लोग हैं। ताबड़तोड़ बमबाजी और फायरिंग से लोगों में अफरातफरी मच गई। इसी बीच हमलावर भागने लगे, जिस पर कुछ दूर पर मौजूद लोगों ने घेरकर एक को पकड़ लिया।
हिरसात में लिए गए दो हमलावर
वहीं, बम के छर्रे लगने से सार्थक, ईशान, ऋतिक मिश्रा व भिक्षावृत्ति करने वाले ओम प्रकाश, मनीलाल, लल्ले घायल हो गए। कुछ देर में एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय, एसपी सिटी दिनेश सिंह समेत कई थानों की पुलिस और फोरेंसिंक टीम मौके पर पहुंची। अधिकारियों ने घायल लोगों को बेली अस्पताल भिजवाया। पकड़े गए दो हमलावर को हिरासत में लिया गया है और बाइक को जब्त कर लिया गया है।
यह भी पढ़ें-ज्ञानवापी और श्रृंगार गौरी केस में मुस्लिम पक्ष ने रखी अपनी बात, 12 जुलाई को कोर्ट में अगली सुनवाई
हत्या के इरादे से आए थे हमलावर !
करीब दो घंटे बाद निर्भय कुमार द्विवेदी ने दारागंज थाना पुलिस को तहरीर दी। इसमें कहा गया कि, हमलावर उनकी हत्या करने आए थे। उनके मुताबिक तीनों युवकों के अलावा आठ से दस भिक्षावृत्ति करने वाले जख्मी हुए हैं। उन्होंने विशाल सिंह चंदेल, आशुतोष ठाकुर, कार्तिक शुक्ला, शास्वत त्रिवेदी व छह अज्ञात के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करवाया।
पुरानी रंजिश की संभावना
जानकारी के मुताबिक हमलावर दो पहिया वाहन पर आए थे और दर्जनों की संख्या में थे। फिल्हाल पुलिस दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ करने में जुटी है। बताया जा रहा है कि, एक पक्ष मंदिर परिसर के बाहर जन्मदिन मना रहा था। इसी बीच दर्जनों की संख्या में दूसरा पक्ष वहां पहुंचा और बमबाजी के साथ फायरिंग शुरू कर दी। दोनों पक्षों में पुरानी रंजिश की संभावना जताई जा रही है। वहीम बम चलाने वालों में कुछ स्कूली बच्चे भी शामिल बताए जा रहे हैं। ये पूरा मामला दारागंज थाना क्षेत्र के हनुमान मंदिर परिसर का है।
प्रयागराज से सैय्यद आकिब रज़ा की रिपोर्ट