आज शेयर बाजार में दिखा उछाल
सेंसेक्स में 160 अंकों की बढ़त
निफ्टी 18664 अंक के स्तर पर खुला
बिजनेस डेस्क: हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को शेयर बाजार जोरदार उछाल पर खुला। 30 शेयरों वाले बीएसई का सेंसेक्स 160.04 अंक की बढ़त के साथ 62,841.88 के स्तर पर जाकर खुला। इसी तरह एनएसई का निफ्टी का 46.05 अंक की तेजी पर 18,664.10 के स्तर पर खुला। आपको बता दें कि पिछले दो दिन से लगातार भारतीय शेयर बाजार उच्चतम स्तर का रिकॉर्ड बन रहे हैं।
आज के चढ़ने वाले शेयर
आज चढ़ने वाले शेयरों में एमएंडएम, नेस्ले, टाटा स्टील, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एशिय पेंट्स, डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज, एचडीएफसी, टाइटन, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचडीएफसी बैंक, एलएंडटी, आईसीआईसीआई बैंक, एचयूएल, इंडसइंड बैंक, सन फार्मा, भारती एयरटेल, पावरग्रिड और आईटीसी के शेयरों में मजबूती के साथ कारोबार हो रहा है।
एशियाई बाजारों में दिखा मिला जुला असर
आज जहां एक तरफ भारतीय शेयर बाजार में तेजी आई है तो वहीं दूसरी तरफ प्रमुख एशियाई शेयर बाजार के कारोबार में मिक्स ट्रेंड देखने को मिल रहा है। SGX Nifty फ्लैट पर कारोबार कर रहे हैं तो निक्केई 225 में 0.61 फीसदी गिरावट आई है। इसके अलावा स्ट्रेट टाइम्स 0.02 फीसदी लुढ़का है। वहीं, हैंगसेंग फ्लैट पर बने हुए हैं,जबकि ताइवान वेटेड 0.52 फीसदी और कोस्पी 0.56 फीसदी और शंघाई कंपाजिट 0.11 फीसदी की बढ़त पर चल रहे हैं।
अमेरिकी बाजारों का यह है हाल
उधर, अमेरिकी शेयर बाजार का स्थिति मंगलवार को भी नहीं सुधरी है। सोमवार को गिरावट पर बंद होने के बाद मंगलवार के कारोबार में अमेरिकी शेयर बाजार दबाव में बंद हुए। Dow Jones 3 अंकों की हल्की बढ़त के साथ कारोबार खत्म किया। वहीं, S&P 500 इंडेक्स 0.16 फीसदी की गिरावट के साथ 3,957.63 पर जाकर बंद हुआ,जबकि Nasdaq 0.59 फीसदी लुढ़के और यह 10,983.78 के लेवल पर बंद हुए।