Breaking News

राजस्थान पेपर लीक: मास्टरमाइंड सुरेश ढाका के कोचिंग सेंटर पर ‘बुलडोजर एक्शन’, 55 आरोपी गिरफ्तार

  • सुरेश ढाका के कोचिंग सेंटर पर बुलडोजर एक्शन

  • पेपर लीक गिरोह का सरगना है सुरेश ढाका

  • अब तक 55 आरोपी हो चुके हैं गिरफ्तार

Rajasthan Paper Leak: राजस्थान में पेपर लीक मामले में बड़ा एक्शन लिया गया है. जयपुर में एक कोचिंग सेंटर पर बुलडोजर चला दिया गया है. इसकी बिल्डिंग अतिक्रमण करके बनाई गई थी. जयपुर डेवलपमेंट अथॉरिटी ने ये कार्रवाई की है. जेडीए प्रशासन ने इमारत को जमींदोज कर दिया है। बता दें कि कोचिंग सेंटर से ही पेपर लीक होने का आरोप है। पेपर लीक मामले के मुख्य आरोपी सुरेश ढाका और भूपेंद्रसारण अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।

जांच पड़ताल में सामने आया कि पेपर लीक गिरोह का सरगना सुरेश ढाका है। उसका जयपुर में अधिगम नाम से कोचिंग सेंटर है, उसके अवैध हिस्से को ढहाने के लिए सरकार ने बुलडोजर चला दिया है। सुबह-सुबह हुई इस कार्रवाई को देखने के लिए वहां बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए। इस मामले को लेकर जयपुर विकास प्राधिकरण ने हाल ही में कोचिंग संचालक और बिल्डिंग मालिक को नोटिस थमाया था।

पेपर लीक मामले में गहलोत सरकार अब तक 55 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। पिछली 16 भर्ती परीक्षाओं में नकल के आरोपों से घिरी गहलोत सरकार अपनी साख बचाने में लगी है। जयपुर में बुलडोजर की कार्रवाई कार्रवाई भी सरकार की इसी रणनीति के तहत बताई जा रही है।

आरोपियों पर एक्शन के साथ ही राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड से अनुरोध किया गया था कि सभी 46 परीक्षार्थियों के आजीवन भर्ती परीक्षाओं में शामिल होने पर रोक लगाई जाए. इसके बाद चयन बोर्ड ने इन 46 परीक्षार्थियों के भर्ती परीक्षा में शामिल होने पर रोक लगा दी है.

About Ragini Sinha

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …