Breaking News

कांग्रेस के पूर्व विधायक के पोते की पीट-पीटकर हत्या,पुलिस ने 7 आरोपियों को पकड़ा

  • कांग्रेस के पूर्व विधायक के पोते की पीट-पीटकर हत्या

  • इलाज के दौरान हिमांशु सिंह की मौत हो गई

  • पुलिस ने कई धाराओं में केस किया दर्ज

(उत्तरप्रदेश डेस्क) उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में कांग्रेस के पूर्व विधायक के पोते की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है। पुलिस ने रविवार को बताया कि कोपागंज थाना क्षेत्र के एक गांव में कांग्रेस के पूर्व विधायक दिवंगत केदार सिंह के 35 वर्षीय पोते की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई है। मऊ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने बताया कि महुआर गांव में शनिवार की रात करीब 10 बजे सात-आठ लोगों ने पुरानी रंजिश में हिमांशु सिंह को पीटा और फिर मरने के लिए छोड़ दिया।

हिमाशुं अपने घर पर यह कहकर गया था कि वह दोस्तों के साथ खाना खाकर ही लौटेगा, लेकिन काफी समय बीत जाने पर भी जब हिमाशुं घर नहीं लौटा तो घरवालों ने उसे फोन किया, लेकिन उसका नंबर स्विच-ऑफ आ रहा था. रात के तकरीबन 8.30 बजे हिमांशु के मोबाइल नंबर से उसकी बुआ को फोन आया जिसमें यह बताया गया है कि वह एक्सीडेंट में घायल हो गया है लेकिन कॉल करने वाले ने अपना नाम-पता नहीं बताया और फोन काट दिया. इसके बाद परिवार वाले जिला अस्पताल पहुंचे, जहां पर पता चला कि एक युवक घायल अवस्था में आया था और उसकी मौत हो चुकी है.

एएसपी त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने पीड़िता के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।पुलिस सूत्रों के अनुसार हिमांशु सिंह स्वर्गीय केदार सिंह के पोते थे, जो 1980 में घोसी निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस विधायक चुने गए थे। शनिवार की रात हिमांशु सिंह कोपागंज थाना क्षेत्र के लैरो डोनवार गांव में एक पंचायत में गए थे, जहां कुछ लोगों से उनकी कहासुनी हो गई। भीड़ ने उसे लाठियों से पीटा और महुआर गांव में अधमरा छोड़ दिया। जब उन्हें अस्पताल ले जाया गया तो इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

Uttar Pradesh Mau

फिलहाल परिवारवालों ने अभी तक किसी भी व्यक्ति के खिलाफ कोई भी लिखित में तहरीर नहीं दी है. सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में सात लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि इस घटनाक्रम में लगभग एक दर्जन लोग शामिल थे. अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने बताया कि रात लगभग 9 बजे थाना क्षेत्र कोपागंज में हिमांशु सिंह की सात-आठ लोगों द्वारा हत्या कर दी गई. घटना का कारण आपसी रंजिश बताया जा रहा है. केस दर्ज कर लिया गया है. टीमें बनाकर वांछितों की तलाश की जा रही है और आगे जांच चल रही है.

About Sonal Pandey

Check Also

keshav prasad mourya

बसपा और सपा को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान से मची खलबली

बलिया पहुंचे केशव मौर्य ने प्रशासनिक व विकास से जुड़े अधिकारियों के साथ की बैठक …