Breaking News

प्रवासी भारतीय सम्मेलन में शामिल होने इंदौर पहुंचे PM मोदी, चार घंटे शहर में रहेंगे, भोज भी करेंगे

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सेना के विशेष विमान से इंदौर पहुंच चुके हैं

  • देश में भारतीय प्रवासी दिवस पर भव्य सम्मेलन आयोजित किया गया है

  • इंदौर में 70 देशों के करीब 3,200 प्रवासी भारतीय शामिल होने आए है

(मध्यप्रदेश डेस्क) मध्यप्रदेश के इंदौर में आयोजित प्रवासी भारतीय सम्मेलन में शिरकत करने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सेना के विशेष विमान से इंदौर पहुंच चुके हैं. 8 जनवरी से 10 जनवरी तक देश में भारतीय प्रवासी दिवस पर भव्य सम्मेलन आयोजित किया गया है।वहीं इस आयोजन के मुख्य अतिथि के रूप में गुयाना के राष्ट्रपति मो इरफान अली व सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी मौजूद होंगे. दरअसल,  तीन दिवसीय 17वें प्रवासी भारतीय सम्मेलन इंदौर में 70 देशों के करीब 3,200 प्रवासी भारतीय शामिल होने आए है.

Pravasi Bharatiya Divas : प्रवासी भारतीय दिवस में शामिल होंगे PM मोदी, तीन दिनों तक इंदौर में भव्य कार्यक्रम

जानकारी के मुताबिक, प्रवासियों के सम्मान में एक भोज भी रखा गया है. इसका आयोजन दोपहर एक बजे होगा. पीएम मोदी दोपहर तीन बजे इंदौर से दिल्ली वापसी के लिए निकलेंगे. बता दें कि प्रवासी भारतीय सम्मेलन में आने वाले मेहमानों का ध्यानाकर्षण के लिए काफी साज सज्जा की गई है. पूरे इंदौर को आकर्षक तरीके से सजाया गया है.

अनुराग सिंह ठाकुर ने इंदौर में प्रवासी भारतीय सम्मेलन के दौरान संवाददाताओं से कहा,प्रवासी भारतीय समुदाय से हमारा अनुरोध है कि वह तकनीक के जरिये हमसे जुड़े और न केवल भारत के लिए, बल्कि पूरी दुनिया के हित में मिलकर काम करे. आपके पास संसाधन हैं और हमारे पास मानव संसाधन हैं.

पीएम मोदी इंदौर में करीब 4 घंटे रुकेंगे. वे शुभारंभ सत्र में विदेश मंत्री एस जयशंकर, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी और गुयाना के राष्ट्रपति मो. इरफान अली के बाद प्रवासी भारतीयों को संबोधित करेंगे. वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तय कार्यक्रम के अनुसार चुनिंदा प्रवासियों के साथ लंच करेंगे. लंच के बाद दोपहर 2 बजे पीएम मोदी दिल्ली के लिए रवाना होंगे. वहीं इस कार्यक्रम में  पीएम मोदी ‘सुरक्षित जाएं प्रशिक्षित जाएं’ विषय पर विशेष डाक टिकट भी जारी करेंगे. पीएम मोदी आजादी का अमृत महोत्सव वर्ष में प्रवासी भारतीयों के आजादी में योगदान विषय पर कार्यक्रम स्थल ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में प्रदर्शनी का भी शुभारंभ करेंगे.

बता दें कि प्रवासी भारतीय दिवस हर साल 9 जनवरी को मनाया जाता है। तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने वर्ष 2002 में इसे मनाने की घोषणा की थी। यह दिन महात्मा गांधी की भारत वापसी का प्रतीक है। महात्मा गांधी वर्ष 1915 में दक्षिण अफ्रीका से स्वदेश लौटे थे। 2015 के बाद से यह हर दूसरे साल मनाया जाता है।

Pravasi Bharatiya Divas 2023 Live Updates NRI Guests MP CM Shivraj PM Narendra Modi in Indore News in Hindi

वहीं आज प्रधानमंत्री के आलावा कार्यक्रम के दूसरे सत्र को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया और विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी भी संबोधित करेंगी. इसके प्रवासी सम्मेलन के आखिरी दिन मंगलवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू प्रवासी भारतीयों को संबोधित करेंगी. अलग-अलग क्षेत्रों में उल्लेखनीय काम कर रहे 27 प्रवासी भारतीयों को सम्मानित किया जाएगा. इसके बाद इस आयोजन का समापन होगा.

About Sonal Pandey

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …