वाराणसी में श्रीकांत पार्ट 2
बीजेपी नेता के अवैध कब्जे पर चला बुलडोजर
महिलाओं को धमकाने का भी आरोप
वाराणसी: नोएडा की एक सोसाइटी में बीजेपी नेता श्रीकांत त्यागी के एक महिला का साथ अभद्रता का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि अब वाराणसी में श्रीकांत त्यागी पार्ट टू सामने आ गया है। वाराणसी के वरुणा एनक्लेव सोसायटी की महिलाओं ने यहां बीजेपी नेता अखंड सिंह पर सोसाइटी की जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगया था। साथ ही बेजीपी नेता पर पीछा कराने व धमकाने का भी आरोप लगाया था। भाजपा नेता अखंड प्रताप सिंह के कथित अवैध कब्जे पर आज यानी गुरुवार को बुलडोजर चला और वीडीए के अफसरों ने कथित अवैध निर्माण को ढहा दिया है।
यह भी पढ़ें: Srikant Tyagi Case: श्रीकांत त्यागी को कोर्ट से मिला झटका, जमानत की अर्जी खारिज
दरअसल, मामला वाराणसी के सिकरौल इलाके की वरुणा एंक्लेव सोसायटी का है। जहां भाजपा के उपाध्यक्ष अखंड प्रताप सिंह पर खाली पड़ी जमीन को कब्जा करके कार्यालय बनाने का आरोप था। आरोपों के बाद जब वीडीए ने जांच की तो कब्जा अवैध पाया गया, जिसके बाद आज पुलिस की मौजूदगी में वीडीए अफसरों ने अवैध निर्माण को जमींदोज कर दिया। अखंड प्रताप पर जबरन कार्यालय खोलने का आरोप लगाते हुए यहां की रहने वाली महिलाओं ने प्रदर्शन शुरू कर दिया था। नोएडा के गालीबाज नेता श्रीकांत त्यागी केस में जिस तरीके से योगी सरकार ने सख्त कार्रवाई की, उसी से प्रेरित होकर सोसाइटी की महिलाएं घरों के बाहर निकल आईं और हल्ला बोल के जरिए अखंड प्रताप सिंह पर गंभीर आरोप लगाए।
आंदोलित महिलाओं ने भाजपा नेता की तुलना श्रीकांत त्यागी से की और आरोप लगाया कि विरोध करने पर भाजपा नेता के समर्थकों ने गाली-गलौज की और सोसाइटी के एक युवक की पिटाई भी की है। सोसाइटी की आंदोलित महिलाओं का आरोप है कि जहां कार्यालय खोला गया, वहां पहले कॉलोनी का गेट था। जब सड़क चौड़ीकरण हुआ तो कॉलोनी की बाउंड्रीवाल पीछे करनी पड़ी। महिलाओं का आरोप है कि खाली पड़ी जमीन पर उन्होंने अपना कार्यालय खोल दिया। वहीं, इस मामले में भाजपा जिला उपाध्यक्ष अखंड प्रताप सिंह ने सर्किट हाउस में पत्रकारों से कहा कि मनगढ़ंत आरोप लगाकर छवि को खराब करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ये जमीन सोसायटी के नक्शे में नहीं है। वो जगह आबादी की जमीन है। वो सोसायटी की जमीन नहीं है। 25 साल से मेरे कब्जे में वो जमीन है। पहले मैं वहां गाड़ी खड़ी करता था।
यह भी पढ़ें: Vice President Oath: जगदीप धनखड़ बने देश के 14वें उपराष्ट्रपति, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिलाई शपथ