आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर बस अनियंत्रित होकर पलट गई
घटना में तीन सवारियों की मौत हो गई
सभी घायलों को कन्नौज के अस्पताल में भर्ती कराया गया है
(उत्तरप्रदेश डेस्क) रविवार सोमवार की रात आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर एक सवारियों से भरी बस कोहरे की वजह से अनियंत्रित होकर पलट गई. इससे मौके पर ही तीन सवारियों की मौत हो गई, जबकि डेढ़ दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. सभी घायलों को कन्नौज के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह हादसा रविवार की रात करीब साढ़े 11 बजे ठठिया थाना क्षेत्र के बांसुरिया गांव के पास का है.
हादसे के बाद यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस और यूपीडा टीम घटनास्थल पर पहुंची। घायलों को तिर्वा स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है
पुलिस ने बताया, “सभी घायलों और मृतकों को गाड़ी से बाहर निकाल लिया गया है। मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैँ, वहीं घायलों को इलाज के लिए कन्नौज के अस्पताल में दाखिल कराया गया है। इनमें से कई घायलों की हालत नाजुक है, जबकि कुछ घायलों को मामूली चोटें आई हैं। थाना प्रभारी ने बताया अभी मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है। मृतकों की संख्या अभी बढ़ सकती है। घायलों का उपचार जारी है।”
पुलिस के मुताबिक यह हादसा एक स्लीपर में हुआ है. दरअसल यह स्लीपर बस दिल्ली से सवारियां भर कर लखनऊ जा रही थी. चूंकि ठंड ज्यादा थी, इसलिए हादसे के वक्त बस में सवार ज्यादातर यात्री चादर तानकर सो रहे थे. इधर, लखनऊ एक्सप्रेस वे पर फर्राटा भरते हुए जैसे ही बस ठठिया थाना क्षेत्र में पहुंची, अचानक से भयंकर कोहरे की चपेट में आई. इसके चलते ड्राइवर गाड़ी से नियंत्रण खो दिया और देखते ही देखते गाड़ी डिवाइडर से टकराकर पलट गई.
बस में सवार कुछ लोगों ने बताया, “हादसे के वक्त वह जगे थे और सामने देख रहे थे। वह घने कोहरे को देखकर अंदाजा लगा रहे थे कि लखनऊ पहुंचने में सुबह हो जाएगी। अभी वह सोच ही रहे थे कि बस डिवाइडर से टकरा गई। इससे जोर का धमका हुआ। वह झटके से संभल ही रहे थे कि बस पलट गई. इससे यात्री एक के ऊपर एक गिरने लगे। इसी दौरान गंभीर चोट लगने की वजह से तीन लोगों की मौत हो गई।”