राजस्थान में बड़ा सड़क हादसा
घटना भीलवाड़ा-उदयपुर राजमार्ग पर सड़क हादसा
सड़क हादसा में चार लोगों की दर्दनाक मौत
नेशनल डेस्क: राजस्थान में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। ये हादसा घटना भीलवाड़ा-उदयपुर राजमार्ग पर हुई है, जिसमें कार और ट्रेलर की भिड़ंत में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है।
जानकारी के अनुसार हाईवे पर कार आगे चल रहे ट्रेलर से जा टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। कार में सवार चार लोगों ने मौके पर मौत हो गई। भिड़ंत की जोरदार आवाज सुनकर स्थानीय लोग घटनास्थल की ओर दौड़े। आनन फानन में पुलिस को हादसे की जानकारी दी गई। चारों कार सवार मौके पर ही दम तोड़ चुके थे। पुलिस ने लोकल लोगों की मदद से कार में फंसे दो अन्य लोगों के शव को भी बाहर निकाला।
ट्रेलर में जा घुसी कार
बांदनवाड़ा चौकी प्रभारी गिरधारी सिंह ने बताया कि शाम 5 बजे बांदनवाड़ा अस्पताल के सामने से ट्रेलर गुजर रहा था। कार ट्रेलर के पीछे ही थी। ट्रेलर ने जैसे ही अचानक ब्रेक दबाया, पीछे से तेज रफ्तार में आ रही कार उसमें घुस गई। कार का अगल हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। बोनट और इंजन वाला हिस्सा सड़क पर बिखर गया। हादसे के बाद जाम लग गया था।
मृतकों की हो गई शिनाख्त
कार में मिले कागजात के जरिए पुलिस ने मृतकों की शिनाख्त कर ली है। पुलिस ने बताया कि सभी मृतक जयपुर के सांगटेड़ा कोटपूतली के रहने वाले थे और उज्जैन से वापस अपने गांव लौट रहे थे। मृतकों में सतवीर जाट पेशे से इंजीनियर, संदीप सिंह चौधरी प्रॉपर्टी व्यवसायी, शेर सिंह किसान और सेना से रिटायर्ड हवा सिंह शामिल हैं। बता दें कि कुछ दिनों पहले नोएडा में झांसी से दिल्ली की ओर जा रही एक बस आगे जा रहे ट्रेलर से टकरा गई थी। ये हादसा घने कोहरे के कारण हुआ था।