Breaking News

भारत के चीन के साथ विवाद पर CDS ने दी प्रतिक्रिया, कहा – सीमा पर सबसे ज्यादा खतरा

  • भारत-चीन विवाद पर CDS की प्रतिक्रिया

  • सीमा पर सबसे ज्यादा चीन से खतरा – CDS

  • बॉर्डर टूरिज्म को बढ़ाने पर दिया जोर

  • सीमा पर्यटन को लोकप्रिय बनाना होगा – CDS

नेशनल डेस्क: तवांग (Tawant Violent Clash) में भारतीय और चीनी सेना के बीच झड़प के बाद से दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है। देशभर से नेताओं और बढ़े सैन्य अधिकारियों की टिप्पणी भी सामने आई है। इस बीच सीडीएस जनरल अनिल चौहान (CDS Gen Anil Chauhan) ने भी प्रतिक्रिया दी है।

ये भी पढ़ें:-ममता बनर्जी और BSF अधिकारियों के बीच बहस

चीन की सीमा पर खतरा – सीडीएस

भारत और चीन के बीच विवाद पर सीडीएस जनरल अनिल चौहान ने कहा कि देश को सबसे बड़ा खतरा चीन की सीमा पर है। उन्होंने कहा है कि लिपुलेख, बड़ाहोती और अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) में भी चीन के साथ विवाद है।

बॉर्डर टूरिज्म को बढ़ावा

सीडीएस जनरल अनिल चौहान ने बॉर्डर टूरिज्म कल्चर (Border Tourism Culture) बढ़ाने की बात कही है। उन्होंने कहा कि अपनी सरहदों को देखने की हर किसी की चाहत होती है, इसलिए बॉर्डर टूरिज्म के कल्चर को बढ़ाना होगा।

गावों से पलायन पर चिंता

उत्तराखंड (Uttarakhand) में सीमा से लगे गांवों में हो रहे पलायन पर सीडीएस जनरल अनिल चौहान ने चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि कहा कि यहां के कई गांव वीरान हो गए हैं। हमें संभावना तलाशनी होगी कि क्या ये गांव फिर से आबाद हो सकते हैं।

सीमा पर्यटन को लोकप्रिय बनाना होगा

सीडीएस चौहान ने आगे कहा कि सीमावर्ती गांवों का भी देश की सुरक्षा में अहम योगदान होता है। इसलिए यह जरूरी है कि यहां फिर से आबादी को बसाया जा सके। उन्होंने कहा कि हमें यह देखना होगा कि क्या हम वहां सीमा पर्यटन पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि हमे सीपा पर पर्यटन को लोकप्रिय बनाना होगा।

ये भी पढ़े:-लखनऊ बेंच ने इनकम टैक्स विभाग को लेकर फैसला सुनाया

About admin

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …