Breaking News

भारतीय क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास, बांग्लादेश को हराकर जीता नेत्रहीन टी20 वर्ल्ड कप

  • ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप का महामुकाबला

  • भारत ने फिर स्थापित किया किर्तिमान

  • ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप बांग्लादेश को हराया

  • भारत ने बांग्लादेश को 120 रनों से हराया

खेल डेस्क: भारत क्रिकेट हर क्षेत्र में किर्तिमान स्थापित कर रहा है। भारत की नेत्रहीन टीम (Blind Team) ने टी20 वर्ल्ड कप जीत लिया है। भारत के धुरंधरों ने बांग्लादेश (Bangladesh) को 120 रनों से हरा दिया है।

ये भी पढ़ें:-भारत के चीन के साथ विवाद पर CDS ने दी प्रतिक्रिया, कहा – सीमा पर सबसे ज्यादा खतरा

तीसरी बार जीता खिताब

ब्लाइंड क्रिकेट टी20 वर्ल्ड (Blind T20 World Cup) का फाइनल बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (M Chitraswami Stadium) में खेला गया। इस मुकाबले में बांग्लादेश को भारत से करारी हार का सामना करना पड़ा। बता दें कि भारत ने यह खिताब तीसरी बार जीता है।

क्रिकेट फैंस में जश्न

भारत की नेत्रहीन क्रिकेट टीम ने पहले भी वर्ल्ड कप जीता है। इससे पहले भारत ने 2012 और 2017 में ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप जीता था। टीम इंडिया के तीसरी बार वर्ल्ड कप जीतने पर पूर्व क्रिकेटरों समेत फैंस (Cricket Fans) ने जमकर बधाई दी है।

भारत ने बनाए 277 रन

चिन्नास्वामी स्टेडियम में ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप का मैच खेला गया। मुकाबले में भारत ने पहले टॉस जीतकर बैटिंग की। इस दौरान भारत ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 2 विकेट के नुकसान पर 277 रन बनाए। सुनील रमेश ने शतकीय पारी खेलते हुए 63 गेंद पर 136 रन बनाए। वहीं कप्तान अजय कुमार रेड्डी ने 50 गेंद पर 100 रन की पारी खेली।

बांग्लादेश को मात

जीत के लिए 278 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में 157 रन ही बना पाई। इस तरह भारत ने बांग्लादेश को 120 रनों से करारी मात दी।

ये भी पढ़ें:-ममता बनर्जी और BSF अधिकारियों के बीच बहस

About admin

Check Also

India Vs Australia, 2nd Test: इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को हराया, 6 विकेट से जीती टीम इंडिया

टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरा टेस्ट मैच हराया  6 विकेट से जीती टीम इंडिया …