80 फीट बोरवेल में गिरा बच्चा
बच्चे को बचाने के लिए 42 घंटे से ऑपरेशन जारी
सीएम बघेल ने किया ट्वीट
नेशनल डेस्क: छत्तीसगढ़ के जांजगीर में बीते शुक्रवार की दोपहर को खेलते समय 80 फीट बोरवेल में गिरे बच्चे को बचाने के लिए 42 घंटे से ऑपरेशन जारी है। चांपा जिले के पिहरीद गांव में 11 साल का राहुल साहू बोरवेल में गिर गया जिसके बाद लगातार एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, आर्मी और जिला प्रशासन की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि, बच्चे का बोरबेल में गिरना दुखद है। हम सब उसे बचाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
राहुल को बचाने में अब तक 20 सिलेंडर लग चुकी ऑक्सिजन
बोरवेल में गिरे राहुल को बचाने के लिए अब तक 20 सिलेंडर ऑक्सिजन लग चुकी हैं। राहुल ने इस 42 घंटे के दौरान 7 केला खाया है साथ ही जूस भी पिया है। 80 फीट गहरे बोरवेल में राहुल गिरे राहुल तक पहुंचने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे है।
कल शाम से लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
जानकारी के मुताबिक अभी 5-6 घंटे का वक्त हमें राहुल तक पहुँचने में लग सकता है।
बच्चे को केला और जूस पहुंचाया गया है और परिजन से भी आवाज के माध्यम से बात कराई जा रही है, ताकि उसका मनोबल बना रहे।
हम सब उसकी कुशलता की प्रार्थना करते हैं। pic.twitter.com/xUD2o93XJH
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) June 11, 2022
सीएम बघेल ने किया ट्वीट
सीएम भूपेश बघेल ने इससे पहले ट्वीट कर कहा था कि, कल शाम से लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। जानकारी के मुताबिक अभी 5-6 घंटे का वक्त हमें राहुल तक पहुंचने में लग सकता है। बच्चे को केला और जूस पहुंचाया गया है और परिजन से भी आवाज के माध्यम से बात कराई जा रही है, ताकि उसका मनोबल बना रहे। हम सब उसकी कुशलता की प्रार्थना करते हैं।