- गुजरात में भाजपा ने लगातार सातवीं जीत हासिल कर जीत का रिकॉर्ड तोड़ दिया है
- 12 दिसंबर को गुजरात के मुख्यमंत्री लेंगे शपथ
- शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह होंगे शामिल
अहमदाबाद। गुजरात भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष सी आर पाटिल ने गुरुवार को कहा कि 12 दिसंबर को राज्य के मुख्यमंत्री शपथ लेंगे। पाटिल ने गुरुवार को बताया कि 12 दिसंबर को अपराह्न दो बजे गुजरात के मुख्यमंत्री शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शामिल होंगे।
ये भी पढ़ें:-राजस्व का दायरा बढ़ाते हुए कर चोरी रोकने पर फोकस हो : बिरला
शपथ ग्रहण समारोह गांधीनगर हेलीपैड ग्राउंड पर होगा। इस बीच, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा कि गुजरात के लोगों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ ही विकास की राजनीति पर एक बार फिर विश्वास रखा है। सभी कार्यकताओं ने एक उम्मीदवार की तरह ही काम किया है। यह भाजपा कार्यकर्ताओं की मेहनत की जीत है। उल्लेखनीय है कि गुजरात विधानसभा चुनाव की मतगणना में आज सत्तारूढ़ भाजपा ने लगातार सातवीं जीत हासिल कर जीत का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
ये भी पढ़ें:-पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा,”धन्यवाद गुजरात”