Breaking News

China Cyberattacks: चीन के साइबर अटैक के बाद सरकार अलर्ट, कर्मचारियों के लिए जारी की एसओपी

  • चीन के साइबर अटैक के बाद सरकार अलर्ट

  • कर्मचारियों के लिए जारी की एसओपी

  • सर्वर साइबर अटैक व जल शक्ति मंत्रालय का ट्विटर हैंडल का मामला

नेशनल डेस्क: दिल्ली एम्स के सर्वर साइबर अटैक और जल शक्ति मंत्रालय का ट्विटर हैंडल करना का मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है। इन हमलों के पीछे चीनी हैकर्स के होने का अंदेशा जताया जा रहा है। जिसके बाद केंद्र सरकार अलर्ट मोड में आ गई है। केंद्र सरकार ने अपने सभी कर्मचारियों से सामान्य ऑपरेटिंग प्रोटोकॉल (एसओपी) का पालन करने को कहा है।

Cyber Attack: एम्स का सर्वर हुआ हैक, साइबर अटैक और दिल्ली-बिहार से कनेक्शन - India News

एसओपी में कर्मचारियों से काम पूरा हो जान के बाद सिस्टम बंद करने, ईमेल से साइन आउट करने और पासवर्ड को समय-समय पर अपडेट करने को कहा गया है। जो केंद्रीय कर्मचारी इस एसओपी का पालन नहीं करेंगे उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

India central government in alert mode after China cyber attack SOP issued for employees, Chine News in Hindi, | China Cyberattacks: चीन के साइबर अटैक के बाद सरकार अलर्ट, कर्मचारियों के लिए

चीनी हैकर्स का आतंक
हाल के महीनों में क्षमता ग्रिड से लेकर बैंकिंग प्रणाली तक कई साइबर हमले हुए हैं, जिन्हें भारतीय अधिकारियों द्वारा विफल कर दिया गया है। सूत्रों ने कहा कि ज्यादातर हमलों को चीनी हैकरों की करतूत के रूप में देखा जा रहा है, जो अक्सर भारतीय उपयोगकर्ताओं के कंप्यूटरों का उपयोग करके “स्लीपर सेल” के रूप में काम करते हैं।

Cybercrime ramps up amid coronavirus chaos, costing companies billions

संसद में भी उठा एम्स साइबर अटैक का मुद्दा
पूर्व केंद्रीय मंत्री और केरल से कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने सोमवार को लोकसभा में एम्स के सर्वर पर हुए साइबर हमलों का मुद्दा उठाया। थरूर ने कहा, एम्स के सर्वर पर साइबर हमला हुआ है। इस साइबर हमले के मकसद के बारे में पता नहीं चला है जो कि बहुत चिंता का विषय है। इसकी गहन जांच और व्यापक प्रतिक्रिया की जरूरत है। कांग्रेस सांसद ने सरकार से नागरिकों के निजी डाटा की सुरक्षा के लिए जरूरी कदम उठाने की अपील की है।

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …