Breaking News

क्‍लाउड चैंपियंस 11 प्रोग्राम के विजेताओं की घोषणा

  • प्रौद्योगिकी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट इंडिया ने क्‍लाउड चैंपियंस 11 प्रोग्राम के विजेताओं की घोषणा की

  • 71 शहरों से 471 प्रतिभागियों ने किया रिस्‍पॉन्‍स

  • भारत के लघु एवं मध्‍यम कारोबारियों द्वारा क्‍लाउड कारोबार को बढ़ावा देने में मददगार

नई दिल्‍ली। प्रौद्योगिकी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट इंडिया ने अपने क्‍लाउड चैंपियंस 11 प्रोग्राम के विजेताओं की घोषणा की है। माइक्रोसॉफ्ट क्‍लाउड सर्विस सॉल्‍यूशन प्रोवाइडर्स (सीएसपी) के वर्ष-दर-वर्ष विकास को बढ़ावा देने के मकसद से शुरू किया है। शुरू किए गए इस प्रोग्राम को 71 शहरों से 471 प्रतिभागियों से रिस्‍पॉन्‍स मिला है।

ये भी पढ़ें:-Air India का बड़ा फैसला, बेड़े में शामिल होंगे 500 नए जेट

विजेताओं का चयन इस प्रोग्राम की अवधि (अगस्‍त-नवंबर 2022) के दौरान, माइक्रोसॉफ्ट एज्‍़योर, मॉडर्न वर्क, सिक्‍योरिटी तथा बिज़नेस एप्‍लीकेशंस पर उनके क्‍लाउड बिज़नेस ग्रोथ के आधार पर किया गया। क्‍लाउड चैंपियंस 11 प्रोग्राम जो कि अब अपने तीसरे सीज़न में प्रवेश कर चुका है। भारत के लघु एवं मध्‍यम कारोबारियों द्वारा पेश ढेरों अवसरों के मद्देनज़र माइक्रोसॉफ्ट पार्टनर्स के लिए क्‍लाउड कारोबार को बढ़ावा देने में मददगार है।

Microsoft India announces winners of Cloud Champions 11 program

देशभर में सभी माइक्रोसॉफ्ट पार्टनर्स के लिए पेश यह प्रोग्राम उनके लिए ट्रेनिंग, मास्‍टरक्‍लास, पियर लर्निंग, एंगेजमेंट सेशंस तथा सेल्‍स टीमों के लिए सम्‍मान और पुरस्‍कारों को भी उपलब्‍ध कराता है। विजेताओं की घोषणा करते हुए कंपनी के कार्यकारी निदेशक – कार्पोरेट मीडियम एंड स्‍मॉल बिज़नेस सामित रॉय ने कहा कि माइक्रोसॉफ्ट में हम लघु एवं मध्‍यम उपक्रमों को उनके डिजिटल सफर में सपोर्ट करने पर खासतौर से ज़ोर देते हैं।

माइक्रोसॉफ्ट इंडिया ने की क्‍लाउड चैंपियंस 11 प्रोग्राम के तीसरे सीज़न के  विजेताओं की घोषणा

हमारे पार्टनर्स हमारे इस विज़न को साकार करने में अहम् भूमिका निभाते हैं। क्‍लाउड चैंपियंस 11 प्रोग्राम के सीज़न 3 के विजेता संगठनों को कम का इस्‍तेमाल करते हुए अधिक हासिल करने के लिए सशक्‍त बनाने के उद्देश्‍य से इनोवेटिव टैक्‍नोलॉजी सॉल्‍यूशंस की ताकत बन चुके हैं।

मैं इस सीज़न के सभी विजेताओं को बधाई देता हूं। मैं इन सभी पार्टनर संगठनों के साथ काम करते हुए खुद को गौरवान्वित महसूस करता हूं जो कि एसएमबी सैक्‍टर में डिजिटल इंडिया के अगले चरण को साकार करने के काम में हमारी मदद कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें:-समस्याओं के समाधान के लिए स्टार्टअप की तरह काम कर रही है सरकार: पीयूष गोयल

About Sakshi Singh

Check Also

नितिन गडकरी ने रोपवे और केबल कार उपकरण बनाने का कारखाना लगाने के लिए ऑस्ट्रियाई कंपनियों को आमंत्रित किया

भारत में ऑस्ट्रिया गणराज्य की राजदूत कैथरीन वाइजर की अगुवाई में पहुंचे प्रतिनिधिमंडल प्रशंसा की …