Breaking News

शिक्षा मंत्री को बर्खास्त कराने के बजाय, बचा रहे हैं तेजस्वी: सुशील मोदी

  • भाजपा का बिहार सरकार पर कसा तंज

  • शिक्षा मंत्री को बर्खास्त करने के बजाय सह दे रहें तेजस्वी

  • बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने तेजस्वी पर जमकर साधा निशाना

पटना। बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने मंगलवार को कहा कि हिंदू भावनाओं का अपमान करने के कारण जिस शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर को पार्टी से निष्कासित और मंत्री पद से बर्खास्त करना चाहिए था, उसका अपनी प्रशंसा पर मुग्ध उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव बचाब कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें:-सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बचे केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे,नहर में पलटी काफिले की गाड़ी

मोदी ने मंगलवार को यहां बयान जारी कर कहा कि श्रीराम का नायकत्व स्थापित करने वाले धर्मग्रंथ मानस की निंदा कर शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर अब अपने ट्वीट से तेजस्वी यादव को समाज का नायक बनाना चाहते हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि चंद्रशेखर बिहार के युवाओं को क्या तेजस्वी यादव की तरह नॉन-मैटिक छात्र और माता- पिता की सत्ता का दुरुपयोग कर 22 साल की उम्र में अरबों रुपये की 53 सम्पत्ति का मालिक बनने की नसीहत दे रहे हैं ।

भाजपा सांसद ने कहा कि जब नीतीश कुमार मानस-निंदक शिक्षा मंत्री से बयान वापस लेने का आग्रह करने की बात कह रहे हैं तब उनके डिप्टी सीएम उसी मंत्री का बचाव कर रहे हैं । इससे जाहिर है कि महागठबंधन में दरार अब शिखर तक चौड़ी हो गई है।

ये भी पढ़ें:-वैशाली में 8 जिंदा बम के साथ नाबालिग गिरफ्तार,पिता ने कहा नशेड़ी है बेटा

About Sakshi Singh

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …