तीन दिवसीय गोरखपुर दौरे पर सीएम
जिले को दी करोडों की सौगात
‘कानून के साथ खिलवाड़ करने की इजाजत नहीं’
गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज से गोरखपुर के तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे। जहां सीएम योगी हेलीकाप्टर से सर्किट हाउस पर उतरे और उसके बाद सड़क मार्ग से गोरखपुर क्लब पहुंचे। जहां पर सीएम योगी ने करीब 464 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का जिलेवासियों को तोहफा दिया। वह 298 करोड़ 81 लाख 72 हजार रुपये से अधिक की लागत वाली 181 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और 164 करोड़ 77 लाख 95 हजार रुपये से होने वाले 27 विकास कार्यों का शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए परियाजनओं के लिए सभी को बधाई दी।
लोकार्पण व शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल लोगों को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गुरु पूर्णिमा से एक दिन पूर्व जनपद गोरखपुर में आज 463.60 करोड़ की 208 विकास परियोजनाओं के लोकार्पण/शिलान्यास के अवसर पर मैं गोरखपुरवासियों को हृदय से बधाई व शुभकामनाएं देता हूं। विकास हम सभी के जीवन में परिवर्तन लाता है। इसीलिए विभिन्न क्षेत्रों में विकास की परियोजनाओं को समयबद्ध ढंग से आगे बढ़ाना सरकार की प्राथमिकता है। बिना भेदभाव के विकास का लाभ समाज के प्रत्येक तबके को प्राप्त हो सके, इस उद्देश्य पर सरकार निरंतर कार्यरत है।
साथ ही सीएम योगी ने कहा कि बिना भेदभाव के विकास करना समाज के प्रत्येक तबके को इसका लाभ प्राप्त हो सके, प्रत्येक नागरिक के जीवन में इन योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सके इसी उद्देश्य के साथ केंद्र और प्रदेश सरकार निरंतर कार्य कर रही है। लेकिन कानून के साथ खिलवाड़ करने की इजाजत किसी को नहीं है। यूपी सरकार के इस संकल्प के साथ आगे बढ़ने से लोगों का प्रदेश के प्रति पर्सेप्शन बदला है। विगत 05 वर्षों में 45 लाख से अधिक गरीबों को ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में एक-एक आवास उपलब्ध हुआ है।
यह भी पढ़ें: कन्नौज जिला अस्पताल का डिप्टी सीएम ने किया औचक निरीक्षण, जमीन में बैठकर जाना मरीजों का हाल