Breaking News

दिल्ली दौरे पर सीएम योगी आदित्यनाथ, आज बीजेपी आलाकमान से कर सकते है मुलाकात

  • आज संसद भवन राष्ट्रपति कोविंद का विदाई समारोह

  • सीएम योगी राष्ट्रपति के विदाई समारोह में होंगे शामिल

  • बीजेपी के आलाकमान से आज कर सकते है मुलाकात

नेशनल डेस्क: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार देर शाम से नई दिल्ली के दौरे पर है। जहां आज सीएम योगी निर्वाचित राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भेंट करने के साथ ही राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द के विदाई समारोह में शामिल होंगे। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई को खत्म हो रहा है। राष्ट्रपति के विदाई समारोह में पीएम नरेन्द्र मोदी के साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ भी शामिल होंगे। यह समारोह संसद भवन के सेंट्रल हॉल में आयोजित किया जाएगा। विदाई समारोह में उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के साथ ही संसद के दोनों सदनों- लोकसभा और राज्यसभा के सांसद भी मौजूद रहेंगे। साथ ही सीएम योगी आज पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ भी मुलाकात कर सकते है।

यह भी पढ़ें: भर्ती घोटाले में ममता बनर्जी पर गहरा संकट, रडार पर केन्द्रीय एजेंसियां

राष्ट्रपति कोविंद के लिए आयोजित किए गए इस विदाई समारोह में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला उनके लिए विदाई भाषण देंगे और साथ ही संसद सदस्यों की ओर से राष्ट्रपति को एक प्रशस्ति पत्र भी देंगे। तय कार्यक्रम के अनुसार, राष्ट्रपति कोविंद को एक स्मृति चिन्ह तथा संसद सदस्यों द्वारा हस्ताक्षरित एक हस्ताक्षर पुस्तिका भी भेंट की जाएगी। संसद सदस्यों के हस्ताक्षर के लिए हस्ताक्षर पुस्तिका 18 जुलाई से लेकर 21 जुलाई तक संसद भवन के सेंट्रल हॉल में ही रखी गई थी, जिस पर दोनों सदनों के सांसदों ने अपने-अपने हस्ताक्षर किए है।

दरअसल, 22 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निवर्तमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के लिए यहां रात्रिभोज की मेजबानी की थी। जिसमें केंद्रीय मंत्रिमंडल के सदस्य के अलावा यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री और अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए थे। खबर है कि सीएम योगी और दोनों डिप्टी सीएम आज देश की राजधानी में पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और अन्य मंत्रियों से मुलाकात कर सकते है। दिल्ली में 24 जुलाई को बीजेपी की होने वाली बैठक को लेकर भी संगठन के पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे।

यह भी पढ़ें: शिक्षा भर्ती घोटाला: 26 घंटे की पूछताछ के बाद पश्चिम बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी को ईडी ने किया गिरफ्तार

About Ravi Prakash

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …