Breaking News

देश में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, लगातार तीसरे दिन 21 हजार से ज्यादा केस मिले

  • भारत में कोरोना का कहर जारी

  • कोरोना के 21,411 नए मामले दर्ज

  • 24 घंटे में 67 मरीजों की गई जान

नेशनल डेस्क: भारत में कोरोना वायरस के चौथी लहर की आशंका जताई जा रही है। देश में कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप फिर बढ़ता नजर आ रहा है। शनिवार लगातार तीसरा दिन रहा, जब देश में कोरोना संक्रमण के मामले 21 हजार से ज्यादा दर्ज किए गए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटों में 21 हजार 411 नए मामले दर्ज किए गए है। इस दौरान 67 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है। वहीं इससे पहले शुक्रवार को 21,880, गुरुवार को 21,566 और बुधवार को 20, 557 नए मामले दर्ज किए गए थे। इसी के साथ देश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1 लाख 50 हजार 100 हो गई है।

यह भी पढ़ें: दिल्ली दौरे पर सीएम योगी आदित्यनाथ, आज बीजेपी आलाकमान से कर सकते है मुलाकात

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह आठ बजे तक आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 67 और मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 5,25,997 हो गई है। एक्टिव मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.34 प्रतिशत है। कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले लोगों की राष्ट्रीय दर 98.46 प्रतिशत दर्ज की गई है। आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटों में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 618 की वृद्धि हुई है। वहीं, संक्रमण की दैनिक और साप्ताहिक दर 4.46 प्रतिशत दर्ज की गई है। देश में कोरोना वायरस संक्रमण से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,31,92,379 हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.20 प्रतिशत दर्ज की गई है। वहीं, देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 201.68 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं।

बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के सबसे अधिक मामले दर्ज करने वाले शीर्ष 5 राज्यों में 2515 केस के साथ महाराष्ट्र पहले स्थान पर है। इसके बाद केरल में 2477 मामले, पश्चिम बंगाल में 2237 मामले, तमिलनाडु में 2033 मामले और कर्नाटक में 1562 मामले सामने आए हैं। देश में मिलने वाले कुल नए कोरोना केस में, इन 5 राज्यों की हिस्सेदारी 50.57 प्रतिशत की है। नए मामलों का अकेले महाराष्ट्र में 11.75 प्रतिशत हिस्सा शामिल है।

यह भी पढ़ें: भर्ती घोटाले में ममता बनर्जी पर गहरा संकट, रडार पर केन्द्रीय एजेंसियां

About Ravi Prakash

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …