Breaking News

रायबरेली सड़क हादसे पर सीएम योगी और डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने जताया शोक, घायलों का समुचित इलाज करने के दिए निर्देश

  • रायबरेली सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत

  • हादसे पर सीएम योगी ने जताया शोक

  • शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना की व्यक्त

रायबरेली: रायबरेली जिले में बीतीरात को हुए सड़क हादसे में पांच लोगों की मृत्यु पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा शोक प्रकट किया है। मुख्यमंत्री के ऑफिशियल ट्वीटर अकाउंट से एक ट्वीट किया गया है, जिसमें उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने जनपद रायबरेली में सड़क हादसे में हुई लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक प्रकट किया है। मुख्यमंत्री जी ने दिवंगतों की आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें: Share Market Today: शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 700 अंक से ज्यादा चढ़ा, निफ्टी 16500 के पार

वहीं प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने भी रायबरेली हादसे में 5 लोगों की मौत पर शोक जताया है। डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने ट्वीट करते हुए लिखा कि रायबरेली में हुए सड़क हादसे में कई लोगों की मृत्यु की सूचना दुखद है। पीड़ित परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। ईश्वर गोलोकवासी पुण्यात्माओं को श्री चरणों में स्थान व परिजनों को संबल प्रदान करें।

बता दें की ये हादसा रायबरेली के भदोखर थाना इलाके में लखनऊ प्रयागराज हाइवे की है। यहां ईको स्पोर्ट गाड़ी पर सवार दो परिवारों के आठ सदस्य रेस्टोरेंट से डिनर करके वापस लौट रहे थे। मुंशीगंज बाईपास के पास आगे चल रहे डंपर को जैसे ही ईको स्पोर्ट ने ओवर टेक किया, तभी डंपर का टायर फट गया। टायर फटने से फ्लाई ऐश लदा ट्रक अनियंत्रित होकर ईको स्पोर्ट पर पलट गया। ट्रक की बॉडी और उससे बिखरी फ्लाई ऐश से कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई। कार के भीतर पूरा परिवार दब जाने से पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दो बच्चों समेत तीन सुरक्षित बचे है। बच्चे को मामूली चोटें आई है।

यह भी पढ़ें: राष्ट्रमंडल खेलों से पहले भारतीय दल को बड़ा झटका, डोपिंग में फंसी स्प्रिंटर एस धनलक्ष्मी

About Ravi Prakash

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …