Breaking News

राष्ट्रमंडल खेलों से पहले भारतीय दल को बड़ा झटका, डोपिंग में फंसी स्प्रिंटर एस धनलक्ष्मी

  • राष्ट्रमंडल खेलों से ठीक पहले भारतीय दल को बड़ा झटका

  • डोपिंग में फंसी स्प्रिंटर एस धनलक्ष्मी

  • सैंपल में पाया गया एनाबॉलिक स्टेरायड

खेल डेस्क: बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों से ठीक पहले भारतीय दल को बड़ा झटका लगा है। एथलेटिक्स में पदक की बड़ी दावेदार स्प्रिंटर एस धनलक्ष्मी डोपिंग में फंस गई हैं। धनलक्ष्मी को वर्ल्ड एथलेटिक्स की एथलीट इंटीग्रिटी यूनिट (एआईयू) की ओर से कराई गई टेस्टिंग में डोपिंग का दोषी पाया गया है। उनके सैंपल में एनाबॉलिक स्टेरायड पाया गया है।

धनलक्ष्मी कौन हैं? दुती चंद और हिमा दास के हालिया प्रदर्शन पर भी डालें नज़र

ऐसा होने की वजह से भारतीय एथलेटिक टीम के चार गुणा 100 मीटर रिले में मेडल जीतने की संभावना बेहद कम हो गई है। धनलक्ष्मी ने पिछले साल दुती चंद को 100 मीटर रेस में हराकर चर्चा बंटोरी थीं। इसके अलावा धनलक्ष्मी पिछले महीने 200 मीटर में हिमा दास को भी मात दे चुकी हैं।

सामने आई जानकारी के मुताबिक डोप टेस्ट के लिए धनलक्ष्मी का सैंपल एआईयू ने लिया था। धनलक्ष्णी के सैंपल में स्टेरायड पाया गया है। इसी के चलते फिलहाल धनलक्ष्मी को बैन कर दिया गया है और वह कॉमनवेल्थ गेम्स में हिस्सा नहीं पाएंगी। इसके अलावा धनलक्ष्मी के युगेन में चल रही विश्व चैंपियनशिप में हिस्सा लेने पर भी रोक लगा दी गई है।

Olympian Dhanalakshmi Sekar Returns Home to News of Sister's Death, Breaks  Down

इस कैटेगरी में भी लेना था हिस्सा
धनलक्ष्मी ने पिछले साल भारत की ओर से टोक्यो ओलंपिक में भी हिस्सा लिया था। 400 मीटर की रिले रेस में धनलक्ष्मी हिमा दास और दुत्ती चंद के साथ टीम में शामिल थीं। धनलक्ष्मी भारत की ओर से कॉमनवेल्थ गेम्स में रिले रेस के अलावा 100 मीटर कैटेगरी में भी हिस्सा लेने वाली थीं।

Sprinter Dhanalakshmi Sekar breaks down, inconsolable after hearing of  sister's demise upon return from Tokyo | Sports News

पिछले कुछ माह के दौरान यह तीसरा मामला
पिछले कुछ माह के दौरान यह तीसरा मामला है, जब एआईयू की ओर से भारतीय एथलीट को डोपिंग में पकड़ा गया है। इससे जेवेलिन थ्रोअर राजिंदर सिंह, टोक्यो ओलंपिक में छठे स्थान पर रहने वाली डिस्कस थ्रोअर कमलप्रीत कौर भी एआईयू की टेस्टिंग में पॉजिटिव आई थीं।

About News Desk

Check Also

India Vs Australia, 2nd Test: इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को हराया, 6 विकेट से जीती टीम इंडिया

टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरा टेस्ट मैच हराया  6 विकेट से जीती टीम इंडिया …