Breaking News

CM Yogi Birthday: आज सीएम योगी आदित्यनाथ मना रहे 50वां जन्मदिन, पीएम मोदी सहित कई नेताओं ने दी बधाई

  • आज सीएम योगी आदित्यनाथ का 50वां जन्मदिन

  • पीएम मोदी सहित कई नेताओं ने दी बधाई

  • 5 जून 1972 को उत्तराखंड में हुआ था जन्म

यूपी डेस्क: आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज 50 वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर पीएम मोदी सहित कई नेताओं ने जन्मदिन की बधाई दी।

अयोध्या में सरयू तट पर काटा जाएगा 5100 किलो का केक

वहीं, सीएम योगी के जन्मदिन के मौके पर आज अयोध्या में सरयू तट स्थित राम कथा पार्क में 5100 किलो का केक काटा जाएगा। इस दौरान कार्यक्रम के आयोजक सांसद बृजभूषण सिंह समेत अयोध्या के कई साधु संत शामिल रहेंगे। साथ ही इस अवसर पर सांसद करीब लाखों की संख्या में समर्थकों के साथ हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे।

इन लोगों ने सीएम योगी को दी बधाई
पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि, “यूपी के गतिशील मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को जन्मदिन की बधाई। उनके कुशल नेतृत्व में राज्य ने प्रगति की नई ऊंचाइयों को छुआ है। उन्होंने राज्य के लोगों के लिए जनहितैषी शासन सुनिश्चित किया है। लोगों की सेवा में उनके लंबे और स्वस्थ जीवन के लिए प्रार्थना करता हूं।”

यूपी के उप मुख्यमंत्रियों ने दी बधाई
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सीएम योगी को बधाई देते हुए ट्वीट किया, “ओजस्वी वक्ता व कर्मठ व्‍यक्तित्‍व के धनी एवं उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय श्री योगी आदित्यनाथ जी, आपको जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। प्रभु श्रीराम जी से प्रार्थना है कि आप दीर्घायु हों और सदैव स्वस्थ एवं प्रसन्न रहें।”

 

वहीं डिफ्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने ट्वीट करते हुए लिखा कि “उत्तर प्रदेश के कर्मशील, कर्मठ यशस्वी मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।”

उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने भी सीएम योगी को जन्मदिन की बधाई दी. उन्होंने लिखा कि “उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जन्मदिन पर हार्दिक बधाई और उनके दीर्घायु होने की भी कुदरत से कामना है”

वहीं, कर्नाटक के बसवराज एस बोम्मई ने ट्वीट करते हुए लिखा, “उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। आपके अनुभवी और गतिशील नेतृत्व में, राज्य शांति, समृद्धि और विकास के एक नए युग की शुरुआत कर रहा है। भगवान आपको राज्य के लोगों की सेवा करते रहने के लिए लंबे और स्वस्थ जीवन का आशीर्वाद दें।”

जून 1972 को जन्मे थे सीएम योगी

बता दें कि आज सीएम योगी का 50वां जन्मदिन है। उत्तराखंड के पंचुर, पौड़ी गढ़वाल में 5 जून 1972 को जन्मे योगी आदित्यनाथ ने बीएससी तक की शिक्षा ग्रहण करने के बाद गोरखपुर की गोरक्षपीठ पहुंचे। गोरखपुर को अपनी कर्मभूमि बनाने वाले योगी आदित्यनाथ ने नाथ संप्रदाय को भी काफी आगे बढ़ाया।

गोरखपुर से 1998 से 2017 तक लोकसभा के सदस्य रहे योगी आदित्यनाथ ने 19 मार्च 2017 को उत्तर प्रदेश के 21वें मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, वहीं इसी साल 2022 के वे दोबारा मुख्यमंत्री चुने गए।

About News Desk

Check Also

keshav prasad mourya

बसपा और सपा को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान से मची खलबली

बलिया पहुंचे केशव मौर्य ने प्रशासनिक व विकास से जुड़े अधिकारियों के साथ की बैठक …