Breaking News

सीएम योगी ने जिलाधिकारियों संग की बैठक, बाढ़ से निपटने की तैयारियों पर की चर्चा

  • सीएम योगी ने बाढ़ को लेकर की समीक्षा बैठक

  • जिलाधिकारियों को दिए जरूरी दिशा निर्देश

  • जिला मजिस्‍ट्रेटों से जाना बाढ़ बचाव की तैयारियों का हाल

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मानसून ने अपनी दस्तक दे दी है। जिसको लेकर आज राजधानी लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राज्य में बाढ़ की स्थिति से निपटने की तैयारी को लेकर जिला मजिस्ट्रेटों के साथ समीक्षा बैठक की। साथ ही राज्य में बाढ़ की स्थिति से निपटने की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारियों के साथ चर्चा की। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने अफसरों को निर्देश दिया कि बाढ़ से निपटने के लिए पहले से पूरी तैयारी रखें और जनता की हरसंभव मदद करें।

यह भी पढ़ें: Share Market: शेयर बाजार आज लाल निशान पर खुला, सेंसेक्स 550 अंक से ज्यादा टूटकर खुला, निफ्टी 15700 के नीचे

बाढ़ को लेकर हुई इस बैठक में जल शक्‍ति मंत्री स्‍वतंत्र देव स‍िंह भी मौजूद रहे। मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ ने सभी ज‍िलों के ज‍िलाध‍िकार‍ियों को सख्‍त न‍िर्देश देते हुए कहा है क‍ि बाढ़ की स्‍थि‍त‍ि से न‍िपटने के ल‍िए जो भी तैयार‍ियां अधूरी रह गई है। उन्‍हें जल्‍द से जल्‍द पूरा कर ल‍िया जाए। मुख्‍यमंत्री ने ज‍िला स्‍तर पर आपदा प्रबंधन टीम बनाने के भी न‍िर्देश द‍िए है। ज‍िससे बाढ़ की स्‍थि‍त‍ि पैदा होने पर उससे न‍िपटा जा सके।

इससे पहले मंगलवार को जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव स‍िंह ने बाढ़ से बचाव की तैयारियों के लिए आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में अनुभव रखने वाले स्वयंसेवी संस्थाओं के पदाधिकारियों के साथ बैठक की थी। आपदा प्रबंधन के लिए प्रोत्साहित करते हुए स्‍वतंत्र देव ने कहा था कि आपकी पहुंच गांव-गांव तक है। आपका सूचना तंत्र और कार्यकर्ताओं का नेटवर्क काफी बड़ा है। आपकी पकड़ बाढ़ वाले संवेदनशील इलाकों में सरकार और समाज, दोनों के लिए उपयोगी साबित होगी।

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में मानसून ने दी दस्तक, आकाशीय बिजली गिरने से हुई 12 लोगों की मौत

About Ravi Prakash

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …