Breaking News

सीएम योगी ने जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा का किया शुभारंभ, कहा- मातृ और शिशु मृत्यु दर को कम किया

  • जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा अभियान का शुभारंभ

  • सीएम योगी ने बाइक रैली को किया रवाना

  • 11 जुलाई से 24 जुलाई तक चलेगा अभियान

लखनऊ: मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज सोमवार को राजधानी लखनऊ में हरी झंडी दिखाकर जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा का शुभारंभ किया एवं होमगार्ड के जवानों ने रैली निकाली। इस दौरान उनके साथ डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक भी मौजूद रहे। जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा के शुभारंभ के मौके पर सीएम योगी ने कहा कि विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर मैं समस्त प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई देता हूं। हम सभी जानते हैं कि जनसंख्या स्थिरीकरण के बारे में व्यापक जागरूकता के कार्यक्रम विगत 05 दशकों से देश में चल रहे है। एक निश्चित पैमाने पर जनसंख्या समाज की उपलब्धि भी है, लेकिन यह उपलब्धि तभी है जब समाज स्वस्थ व आरोग्यता की स्थिति को प्राप्त कर सके।

यह भी पढ़ें: Presidential Election: दुविधा में फंसे उद्धव ठाकरे, बैठक में होगा समर्थन का फैसला

स्किल्ड मैनपावर अगर हमारे पास है तो समाज के लिए उपलब्धि होती है। लेकिन जहां बीमारी, अव्यवस्था हो, पर्याप्त संसाधनों का अभाव हो, वहां जनसंख्या विस्फोट अपने आप में एक चुनौती भी होती है। उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि यूपी ने मातृ मृत्यु दर और शिशु मृत्यु दर कम करने की दिशा में रिकॉर्ड को बेहतर किया है। इस दिशा में इसे और बेहतर करने की जरूरत है।

तो वहीं, आज 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस 2022 के मौके पर CM योगी आदित्‍यनाथ ने ट्वीट कर लिखा कि देश और समाज के विकास में सबसे बड़ा अवरोध जनसंख्या वृद्धि है। यह समाज में व्याप्त विभिन्न प्रकार के असंतुलनों का कारक है। आइए, भारत को एक सशक्त राष्ट्र बनाने के लिए आज विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर जनसंख्या वृद्धि के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूकता फैलाने हेतु संकल्पित हो। बता दें कि, हर साल की आज की तारीख यानी 11 जुलाई को जनसंख्या नियंत्रण के उद्देश्य से विश्व जनसंख्या दिवस मनाया जाता है। वहीं प्रदेश में 24 जुलाई तक जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा मनाया जायेगा। लगातार बढ़ती जनसंख्या ने विकास को प्रभावित किया है, इससे बेरोजगारी, भुखमरी, अशिक्षा जैसी समस्याएं बढ़ रही हैं।

यह भी पढ़ें: Share Market Today: शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स करीब 300 पॉइंट टूटकर 54200 पर पहुंचा, निफ्टी में कमजोर

About Ravi Prakash

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …