Breaking News

‘किसान सम्मान दिवस’ के मौके पर विपक्ष पर बरसे CM योगी, कहा- विरोधी सोच के कारण पलायन करने को मजबूर था किसान

  • लखनऊ में किसान सम्मान दिवस के कार्यक्रम में पहुंचे सीएम योगी
  • इस मौके पर विपक्ष पर साधा निशाना
  • कहा- पिछली सरकार के राज में पलायन करने को मजबूर था किसान

यूपी डेस्क: सीएम योगी आदित्यनाथ भारत के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के जन्मदिवस के मौके पर लखनऊ में किसान सम्मान दिवस के कार्यक्रम में पहुंचे। इस मौके जनता को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि, 2017 में जब प्रदेश में हमारी सरकार बनी थी तब हमारे सामने कई चुनौतियां थी, पिछली सरकारों की किसान विरोधी सोच के कारण किसान खेती से पलायन करने के लिए मजबूर था और जो लोग खेती करने के लिए मज़बूर थे वो कर्ज तले इतना दब जाते थे कि उनके सामने आत्महत्या एक मात्र विकल्प बचता था।

 

कृषकों/कृषि उद्यमियों/कृषि वैज्ञानिकों को पुरस्कार से सम्मानित किया
किसान सम्मान दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में कृषकों/कृषि उद्यमियों/कृषि वैज्ञानिकों को पुरस्कार से सम्मानित किया। पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती को किसान सम्मान दिवस के रूप में मनाया जाता है। देश और किसानों के हित में उनके द्वारा किए गए कार्यों को स्मरण करते हुए प्रदेश शासन की ओर से मैं विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।

 

About News Desk

Check Also

keshav prasad mourya

बसपा और सपा को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान से मची खलबली

बलिया पहुंचे केशव मौर्य ने प्रशासनिक व विकास से जुड़े अधिकारियों के साथ की बैठक …