Breaking News

सीएम योगी ने राज्य सरकार के प्रथम 100 दिनों के कार्यों की समीक्षा, कहा- रिपोर्ट कार्ड लेकर जनता के बीच जाएं मंत्री और नेता

  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ली समीक्षा बैठक

  • मार्च में राज्य सरकार के कार्यकाल की हुई थी शुरुआत

  • 4 जुलाई को राज्य स्तर पर प्रेसवार्ता होगी आयोजित

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में भाजपा सरकार के दूसरे कार्यकाल के प्रथम 100 दिन पूरे होने पर सरकार के कार्यों की समीक्षा की। इस बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तमाम योजनाओं और विकास कार्यों को लेकर दिशानिर्देश और संचालित कार्यों की रिपोर्ट देखी। उन्होंने कहा कि सरकार के गठन के उपरांत सभी विभागों के लिए प्रथमिकता के आधार पर प्रथम 100 दिनों, 06 माह, 01 वर्ष, 02 वर्ष और 05 वर्ष की कार्ययोजना तय की गई थी। प्रथम 100 दिनों का लक्ष्य प्रत्येक दशा में 30 जून तक पूर्ण करा लिया जाए। मुख्य सचिव स्तर से विभागीय समीक्षा कर अद्यतन रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए।

यह भी पढ़ें: योगी कैबिनेट की बैठक में 14 अहम प्रस्ताव पर लगी मुहर, एयर क्राफ्ट सर्विस और ओवरहाल हब के सम्बंध में प्रस्ताव पास

इसके साथ ही सीएम योगी ने कहा कि आगामी रामपुर और आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव में स्थानीय जनता ने प्रधानमंत्री मोदी जी की नीतियों में अभूतपूर्व विश्वास जताया है। हमें इस विश्वास और उनके भरोसे पर खरा उतरना होगा। सभी विभाग इन दोनों जनपदों से सम्बंधित विकास परियोजनाओं की समीक्षा कर लें, कोई भी प्रस्ताव लंबित न रहे। मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा भी इन क्षेत्रों में संचालित और लंबित विकास परियोजनाओं की समीक्षा की जाएगी।

बैठक के बाद कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद ने मीडिया को संबोधित करते हुए बताया कि, “05 जुलाई को योगी सरकार 2.0 के 100 दिन पूरे हो रहे हैं। इस दौरान 04 जुलाई को राज्य स्तर पर प्रेस कांफ्रेंस की जाएगी। इसमें सभी विभागों के मंत्री व अधिकारी अब तक हुए अपने विभागों के कार्यों की प्रगति रिपोर्ट जारी करेंगे। इसके साथ ही वे अगले 6 महीने के प्लान को भी साझा करेंगे।

यह भी पढ़ें: जावेद पंप की पत्नी परवीन फातिमा की याचिका पर सुनवाई, हाईकोर्ट ने योगी सरकार से मांगा जवाब

About Ravi Prakash

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …