सीएम योगी ने पीएम मोदी का जताया आभार
‘विकास की गति को नई उड़ान मिलेगी’
‘एक्सप्रेसवे से अर्थव्यवस्था को मिलेगा बल’
यूपी डेस्क: उत्तर प्रदेश में शनिवार को जालौन जिले की उरई तहसील के कैथेरी गांव में बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का शुभारंभ पीए मोदी ने किया। इस मौके पर वहां मौजूद सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनता को संबोधित करते हुए पीएम मोदी का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी के कर-कमलों द्वारा बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का राष्ट्र को समर्पण किया है। इस एक्सप्रेस वे के शुभारंभ होने से इस क्षेत्र के सात जिलों के विकास की गति को नई उड़ान मिलेगी। इसके साथ ही बुंदेलखंड में एक्सप्रेस वे को ध्यान में रखकर ही डिफेंस कॉरीडोर के दो नोड चित्रकूट और झांसी में दिए गए हैं। इससे यहां के लोगों को रोजगार का बड़ा अवसर मिलेगा।
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने यूपी को दी बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे की सौगात, कहा- हमारी सरकार में शिलान्यास और लोकार्पण दोनों होते हैं
साथ ही सीएम योगी ने कहा कि अब देश तथा प्रदेशों में कर्मोदय से राष्ट्रोदय की परिकल्पना साकार हो रही है। ग्रामोदय से राष्ट्रोदय की परिकल्पना को साकार करने वाले प्रधानमंत्री जी ने पूरे देश में पीएम स्वामित्व योजना ‘घरौनी’ का शुभारम्भ किया था। उत्तर प्रदेश का जालौन पहला जनपद है, जहां 100% लोगों को ग्रामीण आवासीय अभिलेख उपलब्ध करा दिए गए है। यह बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे बुंदेलों के जीवन को नई ऊंचाइयां देगा। बुंदेलखंड के लोग वर्षों से ऐसे रास्ते की प्रतीक्षा कर रहे थे। कई परियोजनाएं दशकों से अधूरी पड़ी थीं, जिन्हें हमने पूरा किया। अब तो चित्रकूट से दिल्ली की दूरी महज छह से साढ़े छह घंटे में पूरी होगी।
उत्तर प्रदेश के सात जिलों से गुजरने वाला यह एक्सप्रेस-वे आवागमन में सुधार करने के साथ ही पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी सहायक सिद्ध होगा। यह एक्सप्रेसवे उत्तर प्रदेश के विकास में मील का पत्थर साबित होगा।बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे बुंदेलखंड के विकास का जीवंत प्रमाण है। यह एक्सप्रेसवे क्षेत्र को नई पहचान दिलाकर यहां औद्योगिक निवेश को आमंत्रित करने का नया माध्यम बनेगा।
यह भी पढ़ें: गुजराद दंगों को लेकर बीजेपी ने सोनिया गांधी पर साधा निशाना, कहा- पीएम मोदी को बदनाम करने का बनाया था प्लान