Breaking News

सीएम योगी ने की फ्री बूस्टर डोज अभियान की शुरुआत, डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने लगवाई बूस्टर डोज

  • यूपी में फ्री बूस्टर डोज अभियान की शुरुआत

  • डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने लगवाई बूस्टर डोज

  • 18 साल से ऊपर के लोगों को लगेगी ये तीसरी डोज

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजधानी लखनऊ के सिविल अस्पताल में मुफ्त बूस्टर डोज अभियान का शुभारंभ किया। इस दौरान सीएम योगी के साथ डिप्टी सीएम बृजेश पाठक भी मौजूद रहे। इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि जिन लोगों ने छह महीने पहले कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज ली है वह बूस्टर डोज के लिए पात्र होंगे। प्रदेश में यह 75 दिन का विशेष अभियान है जिसमें 12.08 करोड़ लोग इसके लिए पात्र होंगे। आजादी के अमृत महोत्सव पर 18 से अधिक वर्ष के लोगों के लिए बूस्टर डोज फ्री में उपलब्ध कराने का निर्णय भारत सरकार ने किया है। प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने सभी से अनुरोध कियाा कि जो भी पात्र हैं वो अमृत डोज जरूर लें।

यह भी पढ़ें: Bundelkhand Expressway: पीएम नरेंद्र मोदी कल करेंगे बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन

इस दौरान डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने भी अस्पताल पहुंच कर बूस्टर डोज लगवाई। साथ ही उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि आज कोविड-19 से बचाव हेतु सिविल हॉस्पिटल लखनऊ में बूस्टर डोज लगवाते हुए। मैं आप सभी से आग्रह करता हूँ कि अपनी बारी आने पर बूस्टर डोज आवश्य लगवाएं। पहली और दूसरी डोज की तरह ही बूस्टर डोज भी सरकारी अस्पतालों में फ्री में लगाई जाएगी। वहीं इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से सारी तैयारियां भी लगभग पूरी कर ली गई हैं और शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के अस्पतालों में पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन की डोज भी भेजवा दी गई है। वहीं यह अभियान 30 सितंबर तक चलाया जाएगा।

बता दें, कोरोना के एक बार बढ़ते मामलों को लेकर केंद्र सरकार ने फ्री में बूस्टर डोज लगवाने का निर्णय लिया है। वहीं अभी तक प्रिकॉस्नरी डोज सरकारी अस्पतालों में सिर्फ बुजुर्गों को लगाई जा रही थी। प्राइवेट अस्पताल में भुगतान के बाद वैक्सीन की तीसरी डोज लगाई जा रही थी। लंबे इंतजार के बाद सरकारी अस्पतालों में प्रिकॉस्नरी डोज की अनुमति मिल गई है। वहीं बताया ये भी जा रहा है कि फ्री में बूस्टर डोज लगाने का कार्यक्रम 15 जुलाई से अगले 75 दिनों तक चलेगा।

यह भी पढ़ें: आजमगढ़ में प्यार की खातिर टूटी धर्म की दीवार, मुस्लिम लड़की ने मंदिर में लिए सात फेरे

About Ravi Prakash

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …