यूपी डेस्क: निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश में कभी भी विधानसभा चुनाव की घोषणा कर सकता है। सभी राजनीतिक दल उम्मीदवारों के नाम तय करने में जुटी हैं। इस बीच एक बड़ी खबर सामने आयी है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भगवान राम की नगरी अयोध्या से विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं।
टीम योगी सक्रिय हुई अयोध्या में
जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की टीम अयोध्या में सक्रिय है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की टीम अयोध्या विधानसभा में भाजपा के बूथ अध्यक्षों के संपर्क में है। खबर मिली है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की टीम अयोध्या विधानसभा के सेक्टर प्रमुखों और बूथ अध्यक्षों से बातचीत कर रही है। सीएम योगी आदित्यनाथ के एक ओएसडी ने अयोध्या में कैंप भी किया है।
पार्टी जहां से कहेगी वहां से लडूंगा: सीएम योगी
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले अनौपचारिक बातचीत में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि पार्टी नेतृत्व इसका फैसला करेगा कि मैं कहां से चुनाव लड़ूंगा। एक निजी टीवी चैनल के सवाल पर कि क्या अयोध्या या गोरखपुर से चुनाव लड़ेंगे तो सीएम योगी ने कहा था कि पार्टी जहां से कहेगी मैं वहां से चुनाव लड़ूंगा।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले सीएम योगी को सांसद हेमा मालिनी ने मथुरा विधानसभा से चुनाव लड़ने का अनुरोध किया था। सीएम योगी के गोरखपुर सीट से चुनाव लड़ने की भी चर्चा तेज रही, लेकिन समर्थक कहते हैं कि इस सीट पर डॉ. अग्रवाल को हटाकर योगी आदित्यनाथ खुद प्रत्याशी नहीं बनना चाहते हैं। वहीं, इसके बाद गोरखपुर के लोग पिपराइच सीट को इसका विकल्प मानते हैं, लेकिन अब संगठन में सीएम के लिए अयोध्या की सीट ज्यादा प्रभावकारी मानी जा रही है।