Breaking News

दो दिवसीय गोरखपुर दौरे पर जाएंगे सीएम योगी, बीजेपी के मिशन 2024 को देंगे धार

  • 12 जुलाई को सीएम योगी का गोरखपुर दौरा

  • विधानसभा क्षेत्र के दो बूथों बूथों पर करेंगे बैठक

  • अधिकारियों के साथ करेंगे समीक्षा बैठक

यूपी: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर 12 जुलाई को गोरखपुर जाएंगे। इस दौरान वह मानसरोवर मंदिर में हुए जीर्णोद्धार कार्यों का लोकार्पण करेंगे और गुरु पूर्णिमा महोत्सव में शामिल होंगे। इसके अलावा सीएम योगी शहर विधानसभा क्षेत्र के दो बूथों पर बैठक कर बूथ सशक्तिकरण अभियान से मिशन 2024 को और मजबूत करने का प्रयास करेंगे। इन सबके अलावा मुख्यमंत्री योगी विकास कार्यों की समीक्षा भी कर सकते है।

यह भी पढ़ें: 12 जुलाई को पीएम मोदी का बिहार-झारखंड, 16000 करोड़ की परियोजनाओं की देंगे सौगात

लोकसभा चुनाव के लिए स्वयं को अभी से मजबूत करने में जुटी भाजपा इन दिनों बूथ सशक्तिकरण अभियान चला रही है। सभी विधानसभा क्षेत्रों में कमजोर बूथ को चिन्हित कर उस बूथ से जुड़े कार्यकर्ताओं और नेताओं को उत्साहित कर कमजोर कड़ियों को कसा जा रहा है। ताकि 2024 के लोकसभा चुनाव में बूथ स्तर पर कोई कमजोरी न रह जाए। सीएम योगी आदित्यनाथ शहर विधानसभा क्षेत्र से विधायक है। यहीं वजह है कि विधानसभा चुनाव में जिन बूथों पर कम वोट पड़े, उन्हें चिन्हित कर प्रभाव डालने वाले कारक की तलाश की जा रही है। फिलहाल सीएम किन दो बूथों पर बैठक करेंगे, यह अभी तय नहीं हुआ है। लेकिन उनके दौरे के पहले ही दिन बैठक होगी।

सीएम योगी दौरे के पहले दिन ही गोरक्षपीठ से जुड़े मानसरोवर मंदिर में पयर्टन विभाग की ओर से किए गए जीर्णोद्धार कार्यों का लोकार्पण भी करेंगे। यहां जनसभा भी होगी, जिसमें विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को मुख्यमंत्री मंच से प्रमाण पत्र प्रदान करेंगे। उसके बाद रात्रि विश्राम गोरक्षपीठ में करेंगे और अगले दिन बुधवार यानी 13 जुलाई को सीएम मंदिर में आयोजित गुरु पुर्णिमा कार्यक्रम में शामिल होंगे। बता दें कि गोरखनाथ मंदिर में हर साल हर्षोल्लास के साथ गुरु पूर्णिमा मनाई जाती है। इस दिन यहां पूजन, कीर्तन और भंडारा भी आयोजित होता है। फिलहाल सीएम योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर अभी प्रोटोकॉल जारी नहीं हुआ है। मगर प्रशासन समेत संबंधित विभागों के अधिकारियों ने तैयारियां शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टी-20 मैच आज, सीरीज में कब्जा करने के इरादे से उतरेगी रोहित ब्रिगेड

About Ravi Prakash

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …