1.91 करोड़ छात्र-छात्राओं को सीएम की सौगात
अभिभावकों के खाते में धनराशि की ट्रांसफर
सीएम योगी ने शिक्षकों को दिलाई शपथ
लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज सोमवार को बेसिक शिक्षा विभाग के 1.91 करोड़ छात्र-छात्राओं के स्कूल ड्रेस, जूता, मोजा व अन्य सामग्री खरीदने के लिए 1200 रुपये की धनराशि उनके अभिभावकों के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम हस्तांतरित किये। इस मौके पर अध्यापकों को सम्मानित भी किया गया। इंदिरागांधी प्रतिष्ठान में आयोजित कार्यक्रम में मौजूद शिक्षकों को मुख्यमंत्री ने बच्चों के भविष्य को संवारने के लिए संकल्प दिलाया। इस मौके पर बाल विकास एवं पुष्टाहार मंत्री बेबी रानी मौर्य, उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय, माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाबदेवी, प्रमुख सचिव दीपक कुमार, आराधना शुक्ला समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: Monkeypox: देश में बढ़ रहा मंकीपॉक्स का खतरा, दिल्ली में मिले अफ्रीकी मूल के 2 संदिग्ध
इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोविड-19 का सबसे ज्यादा असर शिक्षा पर पड़ा। उसमें भी सबसे अधिक असर बेसिक शिक्षा पर पड़ा। सरकार ने अपने स्तर पर प्रयास किया। दूरदर्शन ने पाठ्यक्रम शुरू किया। ऑनलाइन पढ़ाई शुरू की गयी लेकिन उत्तर प्रदेश में बड़ी संख्या ऐसी थी जिन बच्चों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी। टेबलेट, लैपटॉप, फोन और इंटरनेट के अभाव में वह ऑनलाइन पढ़ाई नहीं कर सकते थे। उन्होंने कहा कि इन स्थितियों में जब हम लोगों ने स्कूल चलो अभियान शुरू किया तो एक करोड़ 91 लाख संख्या पहुंच गई। इन बच्चों के लिए स्कूल बैग, जूता, मोजा, कॉपी-किताब, स्टेशनरी की व्यवस्था की गई है।
इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने सर्वोच्च स्वच्छता वाले विद्यालय के प्रधानाध्यापकों और ग्राम प्रधानों को स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार से सम्मानित किया। कार्यक्रम में कायाकल्प दिव्यांजली पोर्टल का भी अनावरण किया गया। दीक्षा एप का हाल जाना और निपुण भारत की तर्ज पर निपुण प्रदेश बनाने की शपथ दिलाई। सीएम योगी ने कहा कि अप्रैल माह के प्रथम सप्ताह में हम लोगों ने ‘स्कूल चलो अभियान’ प्रारंभ किया था। मुझे प्रसन्नता है कि इस अवसर पर मुझे एक आकांक्षात्मक जनपद श्रावस्ती में जाने का अवसर प्राप्त हुआ था। ‘स्कूल चलो अभियान’ के अच्छे परिणाम सामने आए हैं। हमने स्कूल चलो अभियान 2017 में शुरू किया था और हमने बेसिक और माध्यमिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में 1,62,000 शिक्षकों की तैनाती की।
यह भी पढ़ें: मंकीपॉक्स को लेकर केंद्र सरकार गंभीर, टास्क फोर्स का किया गठन, डॉ वीके पॉल करेंगे नेतृत्व