80 हजार कोटेदारों को सीएम का तोहफा
उचित दर विक्रेताओं के लाभांश में किया वृद्धि
सीएससी ई-गवर्नेन्स सर्विस इंडिया के साथ एमओयू
गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज गोरखपुर दौरे के तीसरे दिन उचित दर विक्रेताओं के लाभांश में वृद्धि करते हुए। सभी कोटे की दुकानों को सीएससी के रूप में विकसित किए जाने के कार्यक्रम की शुरुआत की। गोरखपुर के योगीराज गंभीर नाथ प्रेक्षागृह में आयोजित इस कार्यक्रम में गोरखपुर के 1100 कोटेदारों के साथ गोरखपुर के सभी सांसद और विधायक भी मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में राज्य सरकार और सीएससी e-governance सर्विसेज इंडिया लिमिटेड के बीच एमओयू साइन किया गया और जल्द ही प्रदेश के सभी 80,000 कोटे की दुकानों को कॉमन सर्विस सेंटर के रूप में डेवलप किया जाएगा। यहां पर अब लोग राशन की सुविधाओं को लेने के साथ-साथ सरकार की दूसरी सभी ऑनलाइन योजनाओं का भी लाभ ले पाएंगे।
यह भी पढ़ें: Research: माइग्रेन की दवा ‘ट्रिप्टन’ मोटापे के इलाज में हो सकती है उपयोगी
इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि आज श्रावण मास के प्रारंभ होने के अवसर पर आप सभी का अभिनंदन करता हूं। बाबा भोलेनाथ की कृपा सभी पर बनी रहे। आज MoU व उचित दर विक्रेताओं के लाभांश में वृद्धि कार्यक्रम प्रदेश के 80,000 राशन कोटे के उचित विक्रेताओं के जीवन में व्यापक परिवर्तन लाने का एक अभियान है। 15 करोड़ प्रदेशवासी इन कोटेदारों से अपना मुफ्त/सस्ते दर में खाद्यान्न प्राप्त करते है। सीएम ने कहा कि संकट में जो खड़ा हो वही सच्चा साथी होता है और इसे इस योजना ने साबित किया है। सीएम योगी ने कहा कि सीएससी की सुविधा से सिर्फ 80 हजार कोटेदार ही नही बल्कि यूपी के 25 करोड़ लोग भी जुड़ेंगे। कोटे की दुकान को व्यवस्थित तरीके से बनाने का काम भी सरकार करने जा रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोटेदार इसलिए भी सौभाग्यशाली हैं क्योंकि अन्न को ब्रह्म माना गया है और अन्न दान सबसे बड़ा दान माना गया है। प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से सभी कोटेदार इस दान के हकदार बन जाते हैं। पैसा व सुविधा सरकार दे रही है लेकिन आपके माध्यम से राशन गरीबों तक पहुंचाया जा रहा है। आज से कोटेदारों का लाभांश 90 रुपया प्रति क्विंटल कर दिया गया। कोटे की दुकान सीएससी के रूप में विकसित होने के बाद जाति, आय प्रमाण पत्र सहित कई तरह की सुविधाएं मिल सकेंगी। बैंकिंग से जुड़े कार्य भी वहीं हो सकेंगे। इसके लिए तकनीकी की जानकारी के लिए थोड़े से प्रशिक्षण की जरूरत होगी। इससे आपकी आय भी बढ़ेगी।
यह भी पढ़ें: सावन महीने के पहले दिन सीएम योगी ने मानसरोवर मंदिर की पूजा-अर्चना, की लोक-कल्याण की कामना