Breaking News

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर CM योगी की भविष्यवाणी, बताया कितनी सीटें जीतेगी BJP

  • सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़ा दावा
  • आगामी विधानसभाचुनाव को लेकर की भविष्यवाणी
  • कहा- 403 सीटों में से  325 सीटों पर जीत हासिल करेगी भाजपा

 

यूपी डेस्क: उत्तर प्रदेश में 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं। तो वहीं इसे लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़ा दावा कर दिया है। उन्होंने कहा कि, प्रदेश में फिर से भाजपा के पूर्ण बहुमत के साथ वापसी होगी।  सीएम योगी ने भविष्यवाणी करते हुए कहा कि, आने वाले चुनावों में 403 सीटों में से कम से कम 325 सीटों पर जीत हासिल करेगी। इसको लेकर किसी को भी जरा भी संदेह नहीं होना चाहिए।

 

अपने काम के बल पर अगले चुनाव में शानदार जीत दर्ज करेगी- सीएम योगी 

पत्रकारों से बातचीत के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, भाजपा अपने काम के बल पर अगले चुनाव में शानदार जीत दर्ज करेगी। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बीते पाँच वर्षों में ये दिखाया है कि यूपी को किस तरह चलाया जा सकता है। सीएम योगी ने कहा कि, ‘हमने राज्य में विगत पाँच वर्षों में देखा है कि एक सरकार को किस तरह काम करना चाहिए, सरकार की नीतियों का फायदा बिना किसी भेदभाव के समाज के सभी वर्गों तक किस तरह पहुँचना चाहिए।’

 

 

सीएम योगी ने कही ये खास बात 

कानून व्यवस्था पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि हमने ये दिखाया है कि राज्य में कानून व्यवस्था कैसी होनी चाहिए। उन्होने कहा कि सरकार अपनी उपलब्धियों के आधार पर ही जनता से वोट की अपील करेगी। सीएम योगी के अनुसार, गाँवों के लोगों का कहना है कि राशन, LPG सिलेंडर, बिजली, कनेक्टिविटी में सुधार हुआ है, शिक्षा सुविधाएँ बेहतर हुई हैं। ये हमारी सरकार की उपलब्धियाँ हैं।

About News Desk

Check Also

keshav prasad mourya

बसपा और सपा को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान से मची खलबली

बलिया पहुंचे केशव मौर्य ने प्रशासनिक व विकास से जुड़े अधिकारियों के साथ की बैठक …