एक विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे सीएम योगी
चार विधानसभा सीटें हैं सोनभद्र जिले में
भाजपा की जन विश्वास यात्रा पहुंच रही है सोनभद्र
यूपी डेस्क: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज सोनभद्र जिलें में पांच सौ करोड़ से ज्यादा की परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकापर्ण करेंगे। सीएम योगी एक विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
आपको बता दें सोनभद्र में 22 दिसंबर को भाजपा की जन विश्वास यात्रा गाजीपुर से शुरू होकर चन्दौली होते हुए पहुंच रही है। इसे लेकर सोनभद्र के हाईडिल मैदान में एक विशाल जनसभा का आयोजन किया गया है जिसे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन और पार्टी के लोग जुट गए हैं।
मुख्यमंत्री के जनपद आगमन होने पर भाजपा नेताओं को उम्मीद है कि सीएम जनपद को बड़ी सौगात देंगे । मुख्यमंत्री कार्यक्रम स्थल पर ही विकास की कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन पर भाजपा के पूर्व सांसद छोटेलाल खरवार ने अपने गीत के माध्यम से कहा कि ”सब जनता के इहे मांग योगी जी फिर सरकार बनइहे, बुआ अउर बबुआ आराम करीहे’ 27 तक योगी जी काम करीहें” उन्होंने कहा कि मोदी और योगी ने देश व प्रदेश की जनता को हमेशा सौगात देने का काम किया है इसलिए सीएम 22 तारीख को जिले को बड़ी सौगात जरूर देंगे।
मुख्यमंत्री जिन परियोजनाओं का आज उद्घाटन करेंगे उनमें 50 बेड का आयुष अस्पताल, विद्यालय भवन, पीडब्लूडी की कई सड़कें और पाइप पेयजल परियोजनाएं शामिल हैं। इसके अलावा कोन और करमा में बनने वाले नए ब्लाक भवन का शिलान्यास भी संभावित है। सीएम 50 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे जिसमे घोरावल विधानसभा क्षेत्र के 20 परियोजनाओं का लोकार्पण, सदर विधानसभा क्षेत्र के 19 परियोजनाओं का लोकार्पण, दुद्धी विधानसभा के 11 परियोजनाओं का लोकार्पण होगा।