Breaking News

CNG Price Hike In UP: उत्तर प्रदेश में सीएनजी की कीमत में इजाफा, CNG उपभोक्ता को झटका

  • उत्तर प्रदेश में सीएनजी की कीमत में इजाफा

  •  राज्य के लाखों उपभोक्ता होंगे प्रभावित

  • लखनऊ में सीएनजी की कीमत 98.96 रुपये प्रति किलो

यूपी डेस्क: उत्तर प्रदेश में सीएनजी की कीमत में वृद्धि हुई है। सीएनजी की कीमतों में बढ़ोतरी से राज्य के लाखों उपभोक्ता प्रभावित होंगे। आपको बता दें कि इससे पहले शनिवार को इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) ने सीएनजी की कीमत में 95 पैसे की बढ़ोतरी की थी। जिसके बाद राजधानी दिल्ली में 1 किलो सीएनजी की कीमत 78.61 रूपये से बढ़कर 79.56 रुपये हो गया।

CNG price hiked by Rs 2.5 per kg in Delhi | Check new rate | Business News  – India TV

वहीं, बढ़ी हुई कीमतें लागू होने के बाद दिल्ली से सटे नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियबाद में सीएनजी की कीमत 81.17 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 82.12 रुपये प्रति किलो हो गया है। इसी तरह राजधानी लखनऊ, ताज नगरी आगरा, अयोध्या और उन्नाव में भी सीएनजी की कीमत बढ़ी है। दरअसल, पिछले कुछ दिनों से प्राकृतिक गैस में रिकॉर्ड तेजी देखने को मिल रही है। इससे पहले भी आईजीएल ने सीएनजी के दाम 3 रुपये प्रति किलो बढ़ा दिए थे।

CNG price in Delhi hiked by 80 paise following record natural gas prices -  BusinessToday

यूपी के प्रमुख शहरों में सीएनजी की कीमत

  • लखनऊ – 98.96 रुपये प्रति किलो
  • आगरा – 98.96 रुपये प्रति किलो
  • उन्नाव – 98.96 रुपये प्रति किलो
  • अयोध्या – 99.85 रुपये प्रति किलो
  • गाजियबाद – 82.12 रुपये प्रति किलो
  • नोएडा – 82.12 रुपये प्रति किलो
  • ग्रेटर नोएडा – 82.12 रुपये प्रति किलो

CNG Price Hike In Delhi, Noida, Greater Noida, Ghaziabad; Check Full Rate  List PNG Gas

यूपी में पेट्रोल-डीजल से महंगी सीएनजी
उत्तर प्रदेश में सीएनजी की कीमत पेट्रोल-डीजल से अधिक है। सीएनजी ने इस साल अगस्त में ही इस मामले में पेट्रोल-डीजल को पीछे छोड़ दिया था। राजधान लखनऊ में रविवार को पेट्रोल 96.55 रुपये लीटर और डीजल 89.74 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहे हैं। जबकि ताजा बढ़ोतरी के बाद सीएनजी की कीमत 98.96 रुपये प्रति किलो पर जा पहुंची है।

About News Desk

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …