Breaking News

बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया ने जीता पहला टेस्ट मैच, 188 रनों से दी मात

  •  बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया ने जीता पहला टेस्ट मैच

  • टीम इंडिया ने 188 रनों से की जीत दर्ज

  • टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त

खेल डेस्क: रविवार को टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ पहला टेस्ट मैच 188 रनों से जीत लिया है। टीम ने 2 मुकाबलों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। भारत ने बांग्लादेश से लगातार चौथा टेस्ट जीता है। टीम इंडिया के गेंदबाज़ों ने पांचवें दिन की शुरुआत में शानदार गेंदबाज़ी की। भारत ने 513 के लक्ष्य का पीछा कर रही बांग्लादेश को उसकी दूसरी पारी में 324 रनों पर ऑलआउट कर दिया। मेजबान टीम की ओर से डेब्यू मैच खेल रहे जाकिर हुसैन ने 100 रन बनाए। कप्तान शाकिब अल हसन 84 रन बनाए। आज के दिन के सिर्फ 50 मिनट के खेल में टीम ऑलआउट हो गई।

sports news india vs bangladesh 1st test live score updates ind vs ban  cricket match in chattogram aml jst | IND vs BAN Test: जाकिर हसन का शतक,  लेकिन अक्षर पटेल के

पांचवें दिन की शुरुआत में बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने कुछ बड़े शॉट लगाए, लेकिन उनकी पारी टीम की जीत के लिए नाकाफी साबित हुई। कुलदीप यादव ने पहले शाकिब को आउट किया और उसके बाद इबादत हुसैन को पवेलियन का रास्ता दिखाया है। भारत की ओर से अक्षर पटेल ने चार और कुलदीप यादव ने 3 विकेट लिए हैं। मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और रविचंद्रन अश्विन को 1-1 विकेट मिला।

sports news india vs bangladesh 1st test live score updates ind vs ban  cricket match in chattogram aml jst | IND vs BAN Test: जाकिर हसन का शतक,  लेकिन अक्षर पटेल के

चौथे दिन का खेल में बांग्लादेश ने गंवाए 6 विकेट
मुकाबले के चौथे दिन शनिवार को स्टंप्स तक बांग्लादेश ने अपनी दूसरी पारी में 6 विकेट पर 272 रन बनाए थे। भारत की ओर से अक्षर पटेल ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए हैं। उमेश यादव, रविचंद्रन अश्विन और कुलदीप यादव को 1-1 विकेट मिला। बांग्लादेश की टीम 513 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही है।

Ind Vs Ban: Rohit Sharma Ruled Out Of First Test Against Bangladesh, Kl  Rahul To Captain, Shami-jadeja Out - Ind Vs Ban: रोहित बांग्लादेश के खिलाफ  पहले टेस्ट से बाहर, राहुल करेंगे

भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का किया था फैसला
बता दें इस टेस्ट मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। टीम इंडिया के लिए पहली पारी में चेतेश्वर पुजारा (90), श्रेयस अय्यर (86) और आर. अश्विन (58) के अर्धशतक की बदौलत 404 रन बनाए। इसके जवाब में बांग्लादेश की पहली पारी 150 रनों पर सिमट गई। दूसरी पारी में शुभमन गिल (110) और चेतेश्वर पुजारा (102) ने शतक लगाया। जिसके बाद टीम के कप्तान केएल राहुल ने दूसरी पारी 258 रनों पर घोषित कर दी। बांग्लादेश को दूसरी पारी में जीत के लिए 513 रनों का लक्ष्य मिला।

About News Desk

Check Also

India Vs Australia, 2nd Test: इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को हराया, 6 विकेट से जीती टीम इंडिया

टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरा टेस्ट मैच हराया  6 विकेट से जीती टीम इंडिया …