Breaking News

फीफा विश्व कप का आज फाइनल मुकाबला, मेसी व एम्बाप्पे में जंग

  • फीफा विश्व कप का आज फाइनल मुकाबला

  • फ्रांस का दो बार की विजेता अर्जेंटीना से होगा सामना 

  • लियोनल मेसी व कीलियन एम्बाप्पे में जंग

खेल डेस्क: फीफा विश्व कप का आज फाइनल मुकाबला होने वाला है। इस मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियंस फ्रांस का सामना दो बार की विजेता अर्जेंटीना से होगा। ये मुकाबला कतर के लुसैल स्टेडियम में होगा। फ्रांस को जिताने का जिम्मा स्टार स्ट्राइकर कीलियन एम्बाप्पे और ओलिवर जिरूड जैसे खिलाड़ियों के कंधों पर होगा। वहीं, अर्जेंटीना के कप्तान लियोनल मेसी फाइनल मैच को जीतकर विश्व कप से खिताबी जीत के साथ विदाई लेना चाहेंगे।

मेसी का होगा आखिरी विश्व कप मैच
आपको बता दें कि मेसी का यह आखिरी विश्व कप मैच होगा। मेसी कई वर्षों से विश्व कप की ट्रॉफी जीतने का अपना सपना संजोए हैं और इस बार उनके पास इस ट्रॉफी को पाने का यह आखिरी मौका है। खिताबी मुकाबला भारतीय समयानुसार रात साढ़े आठ बजे शुरू होगा। मेसी के सामने मौजूदा चैंपियन और मजबूत टीम फ्रांस है जिसे हराना उनके लिए आसान नहीं रहेगा।

दोनों टीमों ने दो-दो बार जीती ये ट्रॉफी
दोनों टीमें दो-दो बार यह ट्रॉफी जीत चुकी हैं। अर्जेंटीना ने 1978 और 1986, जबकि फ्रांस ने 1998 और 2018 में यह खिताब जीता था। अर्जेंटीना के पास 36 साल बाद पहली बार विश्व कप की ट्रॉफी हासिल करने का मौका है। वहीं, फ्रांस लगातार दूसरी बार खिताब जीतने से एक कदम दूर है।

फाइनल में मेसी बनाम एम्बाप्पे की जंग
फाइनल में गोल्डन बूट की जंग भी दिलचस्प होगी। अर्जेंटीना के लियोनेल मेसी और फ्रांस के किलियन एम्बाप्पे के बीच गोल्डन बूट के लिए मुकाबला देखने को मिलेगा। फ्रांस के स्टार खिलाड़ी किलियन एम्बाप्पे बोल्डन बूट की जंग में सबसे आगे हैं। 23 साल के एम्बाप्पे ने 5 गोल किए हैं। उधर, अर्जेंटीना के लियोनेल मेसी ने भी 5 गोल किए हैं।

About News Desk

Check Also

India Vs Australia, 2nd Test: इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को हराया, 6 विकेट से जीती टीम इंडिया

टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरा टेस्ट मैच हराया  6 विकेट से जीती टीम इंडिया …