हिमाचल में कांग्रेस ने जारी किया घोषणा पत्र
हिमाचल प्रदेश को कांग्रेस की 10 गारंटी
कांग्रेस ने जयराम सरकार पर बोला हमला
कांग्रेस ने किया एक लाख सरकार नौकरी का वादा
नेशनल डेस्क: हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव (Himachal Pradesh Vidhansabha ELection 2022) को लेकर कांग्रेस (Congress) ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। कांग्रेस ने प्रदेश को 10 गारंटी देने की बात कही है। इस दौरान कांग्रेस ने बीजेपी की सरकार पर हमला बोला है। कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी के राज में लोगों का जीना दूभर हो गया।
ये भी पढ़ें: बलिया: फैमिली कोर्ट में पेश हुए भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह, पत्नी ने मांगा 2 लाख
बीजेपी पर हमला
कांग्रेस ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि बीजेपी की सरकारों ने लोगों को रोजगार नहीं दिया। जिससे लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। घोषणा पत्र (Manifesto) जारी करने के दौरान बीजेपी को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि हिमाचल में कमर तोड़ महंगाई से लोग परेशान हैं। वहीं, अग्निपथ योजना को लेकर कहा कि प्रदेश के युवाओं के साथ आपराधिक मजाक हुआ है। बीजेपी शासित सरकारों (BJP Ruled Government) में लोगों का जीन जीवन कठिन हो गया है।
एक लाख नौकरी का वादा
घोषणा पत्र मेें कांग्रेस ने लोगों से बड़े वादे किए हैं। कांग्रेस ने मंत्रिमंडल की पहली बैठक में एक लाख सरकारी नौकरी (Government Jobs) देने का वादा किया है। वहीं, सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार के राजनीतिक आधार पर कर्मचारियों को प्रताड़ित करने के लिए किए गए सभी स्थानांतरण रद्द किए जाएंगे।
भाजपा की जयराम सरकार ने प्रदेश के हर वर्ग को परेशान किया है। किसान, मजदूर, युवा, व्यापारी या महिलाएं, सभी इस सरकार से त्रस्त हैं।@INCIndia@Drcoldrshandil#हिमाचल_कांग्रेस_प्रतिज्ञा_पत्र https://t.co/o79mM4KbDP
— Himachal Congress (@INCHimachal) November 5, 2022
ये भी पढ़ें: मिली कोर्ट में पेश हुए Bhojpuri Star Pawan Singh, पत्नी ने मांगा हर महीने 2 लाख
घोषणा पत्र की बड़ी बातें –
- 18 से 60 साल की महिलाओं को हर महीने 1500 रुपये मिलेंगे
- हर विधानसभा में युवा स्टार्ट-अप फंड के लिए 10 करोड़ रुपये दिए जाएंगे
- 75 साल से अधिक उम्र के नागरिकों को विशेष सामाजिक सुरक्षा पेंशन देंगे
- कांग्रेस की सरकार ग्रामीण सड़कों के लिए भू-अधिग्रहण काननू लागू करेंगे
- हर घर को मिलेगी 300 यूनिट बिजली फ्री
- पशुपालकों से हर दिन दस किलो दूध सरकार खरीदेगी
- गांवों में पर्यटन को बढ़ाने के लिए ‘स्मार्ट विलेज’ परियोजना की होगी शुरुआत
- हर निर्वाचन क्षेत्र में चार अग्रेजी मीडियम के स्कूल खोले जाएंगे