Breaking News

Video: फैमिली कोर्ट में पेश हुए Bhojpuri Star Pawan Singh, पत्नी ने मांगा हर महीने 2 लाख

  • शुकवार को भारी लाव लस्कर के साथ कोर्ट पहुंचे पवन सिंह

  • कोर्ट परिसर में पवन सिंह के बाउंसरों की खूब चली मनमानी

  • बाउंसरों के कारण कोर्ट में मची अफरा तफरी

  • 20 दिसंबर 2022 को मामले की होगी अगली सुनवाई

यूपी डेस्क: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले की परिवार अदालत में शुक्रवार की दोपहर करीब 2 बजकर 30 मिनट पर भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह (Pawan Singh) पेश हुए। उनके खिलाफ परिवार न्यायालय द्वारा नोटिस जारी किया गया था। कोर्ट ने यह नोटिस पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह (Jyoti Singh) द्वारा अपने भरण-पोषण (maintenance) के लिए दायर मुकदमा के तहत दिया था। कोर्ट ने पवन सिंह को 05 नवंबर को तलब करते हुए अपना पक्ष रखने का आदेश दिया था।

बलिया की फैमिली कोर्ट में पेश होने के लिए जाते पवन सिंह 

भोजपुरी स्टार पवन सिंह की निजी जिंदगी की मुश्किलें लगातार बढ़ती दिख रही हैं। पत्नी ज्योति सिंह ने उनके खिलाफ भरण-पोषण का मुकदमा दायर कर दिया है। इस मामले में बलिया की फैमिली कोर्ट की जज रागिनी सिंह ने पवन सिंह को 5 नवंबर को अदालत में पेश होकर अपना पक्ष रखने के लिए नोटिस जारी किया था।

कोर्ट में अंदर जाती ज्‍योति सिंह
कोर्ट में अंदर जाती ज्‍योति सिंह

22 अप्रैल को दी गई थी अर्जी

पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने 22 अप्रैल को बलिया जिले की फैमिली कोर्ट में अर्जी दी थी। अर्जी में पवन सिंह के खिलाफ दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 125 के तहत भरण-पोषण के लिए एक मुकदमा दायर किया गया था। ज्योति के वकील ने बताया कि फैमिली कोर्ट की जज रागिनी सिंह ने पवन को 5 नवंबर को अदालत में पेश होकर अपना पक्ष रखने के लिए नोटिस जारी किया था। इससे पहले जज रागिनी सिंह ने पवन सिंह को बीते 2 जून को पेश होने के लिए कहा था, लेकिन किसी कारण से वो कोर्ट में नहीं पहुंच पाए थे। वकील ने बताया कि ज्योति सिंह के द्वार 2 लाख रुपये प्रति माह भरण पोषण की मांग की गई है। जिस पर 20 दिसबंर 2022 को सुनवाई होनी है।

कोर्ट के बाहर गेट खुलने का इंतजार करती ज्‍योति सिंह  

परिवार न्यायालय में पहुंचा पवन सिंह का विवाह बंधन

06 मार्च 2018 को पवन ने शहर के मिड्ढ़ी निवासी रामबाबू सिंह की पुत्री ज्योति सिंह (Jyoti Singh) से शादी की थी। शादी समारोह जिला मुख्यालय से 15 किमी दूर चितबड़ागांव स्थित शंकर होटल में आयोजित हुआ था। भोजपुरी फिल्म स्टार पवन सिंह के चार साल पुराने विवाह बंधन में तब दरार आई, जब पवन सिंह ने बिहार के आरा पारिवारिक न्यायालय में तलाक की अर्जी दाखिल कर दी।

इससे आहत ज्योति सिंह ने 22 अप्रैल 2022 को परिवार न्यायालय बलिया में भरण-पोषण की अर्जी दाखिल कर दिया। ज्योति सिंह के अधिवक्ता के अनुसार 22 अप्रैल को अर्जी दाखिल होने के बाद कोर्ट ने 02 जून को पवन सिंह को प्रस्तुत होने के लिये नोटिस जारी किया। हालांकि वह निर्धारित तिथि पर नहीं पहुंच सके। फिर 07 जुलाई तथा 01 अगस्त को नोटिस जारी हुआ, फिर भी पवन सिंह कोर्ट में उपस्थित नहीं हुए। अब 05 नवम्बर की तिथि निर्धारित की गयी।

 

पवन सिंह के बाउंसरों ने बंद कर दिया कोर्ट का मुख्‍य गेट, नाराज हुए ज्‍योति सिंह के समर्थक

पवन सिंह के बाउंसरों की मनमानी

पेशी के दौरान पवन सिंह के बाउंसरों ने न्यायालय में जमकर मनमानी की। जैसे ही पवन सिंह कोर्ट की इमारत में दाखिल हुए, बाउंसरों ने मुख्य दरवाजा ही बंद कर दिया। जिसके बाद ज्योति सिंह को काफी समय तक बाहर ही इंतजार करना पड़ा। इस दौरान ज्योति के समर्थक व महिला समाजसेवियों द्वारा इसका कड़ा विरोध शुरू कर दिया गया। धक्का मुक्की के साथ जबरन दरवाजे को खोलने का प्रयास तक किया जाने लगा। तब जाकर भीतर से दरवाजा खोला गया।

गेट खुलने के बाद कोर्ट में अंदर जाती ज्‍योति सिंह

About admin

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …