Breaking News

कांग्रेस नेता ने सीईसी को लिखा पत्र,सांसद ओवैसी का नाम दो अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में दर्ज है

  • सांसद ओवैसी का नाम दो अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में दर्ज है

  • जी निरंजन ने वीडियो भी जारी किया

  • तेलंगाना कांग्रेस प्रमुख ने ओवैसी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की

(नेशनल डेस्क) कांग्रेस ने खुलासा किया है कि चुनाव आयोग द्वारा जारी मतदाताओं की सूची में हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी का नाम दो अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में दर्ज है. तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष जी निरंजन ने चुनाव आयोग को लिखे एक पत्र में दावा किया है कि ओवैसी के नाम राजेंद्र नगर के अलावा खैरताबाद विधानसभा क्षेत्रों में भी पंजीकृत हैं। निरंजन ने दोनों निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूची को चुनाव आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड करने का दावा करते हुए कहा कि यह संसद के एक निर्वाचित सदस्य की गैरजिम्मेदारी और अंतिम मतदाता सूची के प्रकाशन में चुनाव मशीनरी की लापरवाही को दर्शाता है।

असदुद्दीन ओवैसी दो विधानसभा क्षेत्रों के मतदाता हैं: कांग्रेस

निरंजन के अनुसार, मतदाता सूची में ओवैसी का दो जगह नाम होना चुनाव आयोग के नियमों का उल्लंघन है।ओवैसी का नाम राजेंद्र नगर और खैरताबाद विधानसभाओं की वोटर लिस्ट में होने पर उन्होंने मुख्य चुनाव आयुक्त राजीन कुमार को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है।

इस मामले में जी निरंजन ने एक वीडियो भी जारी किया है और कहा है कि एक सांसद का दो जगहों की वोटर लिस्ट में नाम होना और उसे खामोशी से देखते रहना ठीक नहीं है। इसलिए तेलंगाना कांग्रेस कमेटी के द्वारा चुनाव आयोग को एक पत्र भेजा गया है।

तेलंगाना कांग्रेस प्रमुख ने चुनाव आयोग से एआईएमआईएम प्रमुख के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. हैदराबाद के सांसद के खिलाफ कांग्रेस का आरोप तेलंगाना में इस साल होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर देखा जा रहा है. राज्य में लगातार सियासी पारा चढ़ता जा रहा है. हैदराबाद ओवैसी का गढ़ रहा है और यहां कांग्रेस अपनी जमीन तलाशने के लिए पूरा जोर लगा रही है.

EC के नियमों को ताक पर रखा! दो विधानसभाओं के वोटर हैं असदुद्दीन ओवैसी- कांग्रेस का दावा

बता दें कि ओवैसी 2009, 2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों में अपने गढ़ को बरकरार रखने के बाद ओवैसी 2004 से हैदराबाद से मौजूदा सांसद हैं। उनके पिता सुल्तान सलाहुद्दीन ओवैसी 1984 से 2004 तक छह कार्यकाल के लिए शहर से संसद सदस्य रहे थे।

About Sonal Pandey

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …