कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा आज तेलंगाना में पहुंचेगी
तेलंगाना में करेगी 375 किलोमीटर सफर तय
कर्नाटक-तेलंगाना सीमा पर पदयात्रा का होगा भव्य स्वागत
नेशनल डेस्क: कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ आज तेलंगाना के गुडेबेल्लूर में पहुंचेगी। ये पदयात्रा तेलंगाना में महबूबनगर के गुडेबेल्लूर से शुरू होगी। कांग्रेस की तेलंगाना इकाई ने कर्नाटक-तेलंगाना सीमा पर इस पदयात्रा के भव्य स्वागत की पूरी तैयारी की है। राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की ”भारत जोड़ो यात्रा” 7 सितंबर को तमिलनाडु से शुरूआत हुई थी।
ये भी पढ़ें :- Deepotsav 2022: दिवाली से पहले पीएम मोदी आज आएंगे अयोध्या, दीपोत्सव समारोह की करेंगे शुरुआत
तेलंगाना में यात्रा 16 दिन तक चलेगी
यात्रा में शामिल सभी लोग दिवाली के मद्देनजर 26 अक्टूबर तक आराम करेंगे। इसके बाद फिर यात्रा 27 अक्टूबर की सुबह गुडेबेल्लूर से शुरू होगी और मकटल पहुंचेगी। यात्रा तेलंगाना में 16 दिन तक चलेगी और इस दौरान 19 विधानसभा क्षेत्रों और सात संसदीय क्षेत्रों में 375 किलोमीटर की दूरी तय करेगी।
इसके बाद यात्रा 7 नवंबर को महाराष्ट्र में प्रवेश करेगी। यात्रा के दौरान राहुल गांधी रोजाना 20-25 किलोमीटर ‘पदयात्रा’ करेंगे, नुक्कड़ बैठकें करेंगे और नेकलेस रोड पर लोगों से मिलेंगे और बोईनापल्ली में रात को रुकेंगे।
ये भी पढ़ें :- UP News: लखनऊ में घर में लगी भीषण आग, दम घुटने से रिटायर्ड आईजी की हुई मौत, बेटा और पत्नी गंभीर
7 सितंबर से शुरू हुई है यात्रा
बता दें कि ‘भारत जोड़ो यात्रा’ 7 सितंबर 2022 को कन्याकुमारी से शुरू हुई। यह 3,570 किमी लंबी यात्रा है, जो 150 दिनों तक चलेगी। यह यात्रा देश भर के 12 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेश से गुजरेगी। इस दौरान राहुल गांधी दिन में लोगों से मिलेंगे और रात को अस्थाई आवास में सोएंगे। यह य़ात्रा कन्याकुमारी से शुरू होकर श्रीनगर में खत्म होगी।
ये भी पढ़ें:- UP News: इटावा में भीषण सड़क हादसा, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बस और ट्रक की टक्कर में 4 यात्रियों की मौत, 30 से ज्यादा घायल