Breaking News
फॉर्च्युनर कार की टक्कर से पलटा कंटेनर, सिंघल स्टील्स के मालिक सहित दो की मौत
फॉर्च्युनर कार की टक्कर से पलटा कंटेनर, सिंघल स्टील्स के मालिक सहित दो की मौत

फॉर्च्युनर कार की टक्कर से पलटा कंटेनर, सिंघल स्टील्स के मालिक सहित दो की मौत

  • फॉर्च्युनर कार की टक्कर में तीन लोगों की मौत

  • लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर हादसा

  • सुबह के समय हुआ हादसा

लखनऊ। लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर फतेहाबाद क्षेत्र में टोल से 200 मीटर आगे शनिवार सुबह एक भीषण हादसा हुआ। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। फॉर्च्युनर कार और कंटेनर की आमने-सामने टक्कर हुई। हादसे में कार सवार गाजियाबाद के सिंघल स्टील्स के मालिक नवीन सिंघल और उनके मित्र प्रापर्टी कारोबारी अनिल गोयल  की मौत हो गई, जबकि उनके दामाद और एक अन्य घायल हैं।

ये भी पढ़ें:-नेशनल क्राइम रिकार्ड ब्यूरो के आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में महिलाएं असुरक्षित: अखिलेश यादव

हादसे में सिंघल स्टील्स के मालिक की मृत्यु की सूचना से शहर के उद्यमियों और कारोबारियों में शोक की लहर दौड़ गई है। गाजियाबाद इंडस्ट्रीज फेडरेशन के अध्यक्ष अरुण शर्मा ने कहा कि नवीन सिंघल एक सफल और बड़े उद्यमी तो थे ही, समाजसेवा में भी हमेशा आगे रहते थे।

Up Accident:फॉर्च्युनर कार की टक्कर से पलटा कंटेनर, सिंघल स्टील्स के मालिक  सहित दो की मौत, देखें तस्वीरें - Agra Lucknow Expressway Accident Owner Of Singhal  Steels And One ...

हादसा सुबह करीब 7:45 बजे एक्सप्रेसवे टोल के 21वें किलोमीटर पर हुआ। हापुड़ के पिलखुआ रोड स्थित पटेल नगर निवासी अनिल गोयल बागेश्वर धाम जा रहे थे। वहां कन्याओं के विवाह कार्यक्रम में शामिल होना था। शनिवार सुबह करीब 5:30 बजे वो घर से अपनी फॉर्च्युनर कार में दामाद अंशुल मित्तल के साथ निकले थे।

फतेहाबाद पुलिस ने बताया कि फतेहाबाद टोल पार करने के बाद चले ही थे कि कारोबारी की कार अनियंत्रित होकर लखनऊ वाले मार्ग की ओर आ गई। तभी सामने से आए कंटेनर और कार में आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि कार के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए।  श्रीनिवास के साथ आगे की सीट पर अंशुल बैठे थे, जबकि नवीन और अनिल पीछे की सीट पर थे।

Video: फॉर्च्यूनर ने स्कूटी सवार को 100 मीटर तक घसीटा, कई वाहनों को मारी  टक्कर | A Toyota Fortuner rammed a series of stationary vehicles and rammed  a man for 100 meters

चारों को एसएन मेडिकल काॅलेज इमरजेंसी लेकर आए। इमरजेंसी में अनिल गोयल को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि नवीन सहित अन्य का उपचार शुरू किया गया। सूचना पर आगरा में रहने वाले कारोबारी के परिजन आ गए। नवीन सिंघल को देहली गेट स्थित अस्पताल ले गए, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। अंशुल का  इमरजेंसी में उपचार हो रहा है।

ये भी पढ़ें:-CM योगी बोले- 6.65 अरब की परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास, डिफेंस कॉरिडोर में बनेंगी तोपें, मिलेगा रोजगार

About Sakshi Singh

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …