Breaking News
रायगढ़ में लगेगा सोलर पावर प्लांट, 400 करोड़ रुपए से ज्यादा का निवेश करेगी जिंदल
रायगढ़ में लगेगा सोलर पावर प्लांट, 400 करोड़ रुपए से ज्यादा का निवेश करेगी जिंदल

रायगढ़ में लगेगा सोलर पावर प्लांट, 400 करोड़ रुपए से ज्यादा का निवेश करेगी जिंदल

  • रायगढ़ में लगेगा सोलर पावर प्लांट

  • 400 करोड़ रुपए से ज्यादा का निवेश करेगी जिंदल

  • छत्तीसगढ़ सरकार के साथ समझौता अनुबंध किया हैं

रायपुर। जिंदल पावर लिमिटेड ने छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में सोलर पावर प्लांट लगाने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार के साथ समझौता अनुबंध(एमओ यू) किया हैं। कम्पनी इसमें 400 करोड़ रुपए से ज्यादा का निवेश करेगी। छत्तीसगढ़ सरकार के साथ हुए एमओयू पर राज्य शासन की ओर से सचिव वाणिज्य एवं उद्योग भुवनेश यादव एवं जिंदल पावर लिमिटेड की ओर से प्रदीप टंडन ने कल हस्ताक्षर किए।

ये भी पढ़ें: टेक्नोटेक्स 2023′ प्रदर्शनी का आगाज 22 फरवरी, 30 देशों के 250 से भी अधिक खरीदार लेंगे हिस्सा

जिंदल के वरिष्ठ अधिकारी टंडन ने बताया कि 84.5 मेगावाट के इस सोलर पावर प्लांट से 11,14,57,000 केडब्ल्यूएच यूनिट प्रतिवर्ष उत्पादन का लक्ष्य रखा गया हैं। उन्होने कहा कि देश में बिजली के उत्पादन में वृद्दि के साथ ही मांग भी लगातार बढ़ रही है, वहीं पर्यावरण के सामने चुनौतियां भी बढ़ रही हैं। सौर ऊर्जा से बिजली उत्पादन कर हम ऊर्जा की मांग एवं पूर्ति के बीच सामंजस्य स्थापित कर सकते हैं, वहीं पर्यावरण को भी सुरक्षित रख सकते हैं।

ये भी पढ़ें: BEL और GSL मिलकर करेंगे नौसैनिक उत्पादों की वैश्विक आपूर्ति

About Sakshi Singh

Check Also

नितिन गडकरी ने रोपवे और केबल कार उपकरण बनाने का कारखाना लगाने के लिए ऑस्ट्रियाई कंपनियों को आमंत्रित किया

भारत में ऑस्ट्रिया गणराज्य की राजदूत कैथरीन वाइजर की अगुवाई में पहुंचे प्रतिनिधिमंडल प्रशंसा की …