मेदांता अस्पताल में एक साथ करीब 33 मेडिकल स्टाफ संक्रमित पाए गए
सभी रैंडम टेस्टिंग में कोरोना पॉजिटिव मिले
संक्रमितों को 5 दिनों की छुट्टी देकर क्वारंटाइन रहने का दिया निर्देश
यूपी डेस्क: देश में कोरोना लगातार अपने पांव पसार रहा है। तो वहीं, उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं। इस बीच राजधानी लखनऊ से बड़ी खबर सामने आई है। मेदांता अस्पताल में एक साथ करीब 33 मेडिकल स्टाफ संक्रमित पाए गए हैं। हालांकि, राहत की बात यह है कि ये सभी असिम्प्टोमेटिक हैं। सभी रैंडम टेस्टिंग में कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। अस्पताल की तरफ से सभी संक्रमितों को 5 दिनों की छुट्टी देकर क्वारंटाइन रहने का निर्देश दिया गया है।
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 572 नए मामले आए सामने
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 572 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान कोई भी मौत दर्ज नहीं की गई। वहीं, इस दौरान 34 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। इस दौरान सक्रिय मामलों की संख्या 2,261 है। इससे पहले रविवार को 552 नए केस मिले थे। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में गाजियाबाद में सर्वाधिक 130, गौतमबुद्धनगर में 101, लखनऊ में 86, मेरठ में 49 और आगरा में 33 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जबकि एक जनवरी को गाजियाबाद में कोरोना संक्रमितों की संख्या 85, गौतमबुद्धनगर में 61, लखनऊ में 58, मेरठ में 48 और आगरा में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 6 थी।