Breaking News

CoronaVirus: कोरोना से सबसे अधिक मौत हुई आज,पिछले 24 घंटे में 64531 नए मामले आए सामने

  • स्वस्थ होने की दर हुई बढ़कर 73.64 फीसदी
  •  संक्रमण से मारने वालो की संख्या हुई 52,889
  • 18 अगस्त को हुई सबसे ज़्यादा मौतें

नेशनल डेस्क: भारत में कोरोना वायरस अपने पैर पसारत ही जा रहा है, रोज़ लगातार संक्रमण के मामले आ रहे हैं। स्वस्थ मंत्रालय ने कोरोना के ताज़ा आंकड़े जारी किए हैं जिसके मुताबिक एक बार फिर से 24 घंटों में Covid-19 के मामले 64 हजार से ज्यादा आए हैं।

बुधवार सुबह के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 64,531 नए मामले दर्ज किये गये है। इस दौरान 1092 लोगों की मौत हुई है। जो अब तक की एक दिन में होने वाली सबसे ज़्यादा मौतें है। स्वस्थ होने वालों की अपेक्षा नये मामलों की दर में निरंतर हो रही वृद्धि के कारण एक्टिव मामलों में फिर से आज 1,159 की वृद्धि दर्ज की गयी है। जिसके बाद इनकी संख्या बढ़कर 6,74,325 हो गयी है।

देश में COVID19 के पॉजिटिव मामलों आज 64,531 आए है जिसकी बाद कुल संक्रमित मामलों की संख्या 27,67,273 हो गई है । जिनमे 6,76,514 एक्टिव मामले हैं। यानि इनका इलाज या तो अस्पताल में चल रहा है या फिर यह होम आइसोलेशन में हैं। और 20,37,870 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं। कोरोना वायरस की वजह से मरने वाले लोगों की कुल संख्या अब 52,889 हो गई है। राहत की बात यह है कि इस दौरान 60,012 लोगों के स्वस्थ हो गए है जिससे संक्रमण मुक्त हाेने वालों की संख्या भी 20,37,870 हो गई है। आंकड़ों के अनुसार मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 73.64 फीसदी हो गई है।

राज्यों से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक, महाराष्ट्र से सबसे ज़्यादा 11,119 मामले सामने आये। इसके बाद आंध्र प्रदेश से 9652 मामले और कर्नाटक में 7665 मामले तमिलनाडु में 5,709 वहीं उत्तर प्रदेश में 4218 मामले, बिहार में 3257, पश्चिम बंगाल में 3175, ओडिशा में 2239, केरल में 1758, पंजाब में 1705 तथा गुजरात में 1126 नए मामले सामने आए हैं।

About Misbah Khanam

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …