नगरीय निकायों में 67.9 प्रतिशत मतदान हुआ
69.2 प्रतिशत पुरूष और 66.6 प्रतिशत महिला मतदाता
मतगणना सुबह 9 बजे से शुरू हो गई
(मध्यप्रदेश डेस्क) मध्य प्रदेश में 19 नगरीय निकायों में 68 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया था. राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने बताया है कि शुक्रवार के 19 नगरीय निकायों में 67.9 प्रतिशत मतदान हुआ है. इनमें से 69.2 प्रतिशत पुरूष और 66.6 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया. साथ ही 11.1 प्रतिशत अन्य मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया. में 19 नगरीय निकाय में गुरुवार को मतदान हुआ.जिसकी मतगणना आज, 23 जनवरी को होनी है. मतगणना सुबह 9 बजे से शुरू हो गई है. शुक्रवार, 20 जनवरी को 19 नगरीय निकायों के 343 वार्डों के 720 केंद्रों पर मतदान हुआ. मध्य प्रदेश नगर निकाय चुनाव 2023 में किस्मत आजमाने वाले कुल 1144 प्रत्याशी मैदान में हैं. आज इनके भविष्य के लिए जनता की ओर से किया गया फैसला सामने आएगा.
19 नगरीय निकायों में अध्यक्ष भाजपा या कांग्रेस के समर्थित में से किसका अध्यक्ष बनेगा, इसका फैसला आज आ जाएगा। जिसके समर्थित पार्षद ज्यादा जीतेंगे उसकी संभावना रहेगी। सुबह नौ बजे से मतगणना प्रारंभ हो गई। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले ये आखिरी नगरीय निकाय चुनाव थे। दोनों पार्टियों के दिग्गज नेताओं ने इसके लिए प्रचार किया।
इन चुनावों में प्रदेश की 19 निकायों के 343 वार्ड के लिए 720 मतदान केंद्र में वोटिंग कराई गई. इसमें पुरूष मतदाता 2 लाख 60 हजार 301, महिला मतदाता 2 लाख 46 हजार 969 और 38 अन्य मतदाताओं को शामिल होना था. हालांकि, इसमें 67 प्रतिशत के आसपास ही वोटिंग हुई थी. अनूपपुर जिले के जैतहरी और बड़वानी के राजपुर में सबसे ज्यादा 80 फीसद मतदान हुआ था.मध्य प्रदेश में 19 नगरीय निकायों में 68 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया था. राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने बताया है कि शुक्रवार के 19 नगरीय निकायों में 67.9 प्रतिशत मतदान हुआ है. इनमें से 69.2 प्रतिशत पुरूष और 66.6 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया. साथ ही 11.1 प्रतिशत अन्य मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया.
राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राकेश सिंह ने बताया है कि गुना जिले की नगर पालिका परिषद राघौगढ़-विजयपुर में 77 प्रतिशत पुरूष और 73 प्रतिशत महिला मतदाता, बड़वानी जिले की बड़वानी में 71 प्रतिशत पुरूष और 66 प्रतिशत महिला मतदाता, सेंधवा में 68 प्रतिशत पुरूष और 63 प्रतिशत महिला मतदाता, धार जिले की धार में 65 प्रतिशत पुरूष और 62 प्रतिशत महिला मतदाता, मनावर में 70 प्रतिशत पुरूष और 63 प्रतिशत महिला मतदाता एवं पीथमपुर में 58 प्रतिशत पुरूष और 61 प्रतिशत महिला मतदाता ने मताधिकार का प्रयोग किया.