Breaking News

देश के सुपर स्पेशियलिटी पंचकर्म अस्पताल की इस साल होगी शुरुआत

 

 

  • केरल के थैरेपिस्ट करेंगे पंचकर्म,

  • केरल की पद्धति पर पंचकर्म सेंटर स्थापित,

  • 6 दिसंबर को CM करेंगे शुभारंभ,

by sonal pandey

(भोपाल)आयुर्वेदिक इलाज के प्रति बढ़ते रुझान और आयुष गतिविधियों के विस्तार के चलते राज्य सरकार ने भोपाल में केरल की पद्धति पर पंचकर्म सेंटर स्थापित किया है. जिसका शुभारंभ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंगलवार 6 दिसंबर को करेंगे,भोपाल में ही 5 स्टार होटल फैसिलिटी के बीच केरल के थैरेपिस्ट पंचकर्म करेंगे।

भारत सरकार के सहयोग से बन रहा यह सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल 10 करोड़ की लागत से तैयार किया जा रहा है,इस पंचकर्म एंड वेलनेस सेंटर में कुल 50 बेड हैं।भवन की लागत में पांच करोड़ का खर्च होगा. जबकि करीब तीन करोड़ रुपए उपकरणों पर व करीब 2 लाख रुपए स्टाफ पर खर्च होंगे. इनमें सेमी प्राइवेट वार्ड, डीलक्स रूम और 5 स्टार होटल की तरह सुपर डीलक्स रूम बनाए गए हैं। डीलक्स रूम में सिंगल और डबल बेड के साथ ही अटेंडर के रुकने की भी व्यवस्था रहेगी। सेमी प्राइवेट वार्ड में महिलाओं और पुरुषों के लिए कॉमन हॉल में बेड की व्यवस्था की गई है।इस पंचकर्म आयुर्वेद सेंटर में वह तमाम सुविधाएं मौजूद हैं, जो एक फाइव स्टार होटल की तरह होती हैं.

प्रतिदिन का चार्ज कुछ इस प्रकार रहेंगा

  • सेमी प्राइवेट वार्ड: 700 रुपए प्रतिदिन (इसमें भोजन शामिल नहीं)

  • डीलक्स रूम: 3500 रुपए प्रतिदिन (भोजन, रुकने से लेकर पंचकर्म सहित

  • सुपर डीलक्स रूम: 4900 रुपए प्रतिदिन (भोजन, रुकने से लेकर पंचकर्म सहित)

सुपर स्पेशियलिटी पंचकर्म अस्पताल में न्यूरोलॉजी से जुड़ी जांच की सुविधाएं भी होगी. साथ ही अस्पताल में दिमागी बीमारियां, लकवा, मिर्गी, पेट की बीमारियों का इलाज भी होगा. सुपर अस्पताल में एक लैब भी बनाई जाएगी.

About National Desk

Check Also

मध्यप्रदेश के पशुपालको के लिए खुशखबरी, 1 अप्रैल से शुरू होगी पशु एम्बुलेंस सेवा

मध्यप्रदेश के पशुपालको के लिए खुशखबरी 108 के तर्ज पर एक कॉल पर पहुंचेगी एंबुलेंस …