Breaking News

पुणे में नदी किनारे एक ही परिवार के सात सदस्यों के मिले शव,तीन बच्चे भी शामिल

  • पुलिस ने एक ही परिवार के कम से कम 7 सदस्यों के शव बरामद किए 

  • पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में भी लिया है

  • उनके खिलाफ धारा 302 के तहत केस दर्ज किया गया है

(नेशनल डेस्क) पुणे में पुलिस ने पिछले पांच दिनों में शहर के बाहरी इलाके की एक नदी में अलग-अलग जगहों से एक ही परिवार के कम से कम 7 सदस्यों के शव बरामद किए हैं, अधिकारी ने मंगलवार (4 जनवरी) को यह जानकारी दी. बरामद किए गए शवों में एक बुजुर्ग दंपति, एक युवक-युवती और तीन नाबालिग बच्चे शामिल हैं, और वह अहमदनगर के परनेर गांव के निवासी बताए जा रहे हैं.प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि कि यह आत्महत्या का मामला हो सकता है, लेकिन हम हर एंगल से इस मामले की जांच कर रहे हैं।

मरने वालों में दंपती, उनकी बेटी, दामाद और तीन नाती-पोते शामिल हैं। पुलिस ने ये शव दौंड स्थित भीमा नदी के किनारे बरामद किए हैं। चार शव 18-21 जनवरी के बीच पाए गए हैं जबकि 3 शव मंगलवार को मिले हैं। इस मामले में पुलिस ने एक्सिडेंटल मौत का केस दर्ज किया है। पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में भी लिया है और उनके खिलाफ धारा 302 के तहत केस दर्ज किया गया है।

पुणे में नदी किनारे एक ही परिवार के सात सदस्यों के शव मिले

प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि कि यह आत्महत्या का मामला हो सकता है, लेकिन हम हर एंगल से इस मामले की जांच कर रहे हैं। मरने वालों में दंपती, उनकी बेटी, दामाद और तीन नाती-पोते शामिल हैं। पुलिस ने ये शव दौंड स्थित भीमा नदी के किनारे बरामद किए हैं। चार शव 18-21 जनवरी के बीच पाए गए हैं जबकि 3 शव मंगलवार को मिले हैं। इस मामले में पुलिस ने एक्सिडेंटल मौत का केस दर्ज किया है। पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में भी लिया है और उनके खिलाफ धारा 302 के तहत केस दर्ज किया गया है।

मौत के कारणों की जांच कर रही पुलिस

पुलिस ने इन लोगों के शव दौंड तहसील स्थित यावत गांव मे भीमा नदी के किनारे बरामद किए हैं। यह जगह पुणे से 45 किलोमीटर दूर है। सभी शव एक ही परिवार के हैं। पुलिस इंस्पेक्टर ने बताया कि सभी शव एक दूसरे से 200-300 मीटर दूर पाए गए हैं। मौत की क्या वजह है और किन परिस्थितियों में इन लोगों की मौत हुई है, यह जांच का विषय है। पुलिस इसकी जांच कर रही है। कयास यह भी लगाए जा रहे हैं कि इसमे हत्या की साजिश हो सकती है, किसी ने इन लोगों को नदी में फेंका हो। फिलहाल पुलिस इसकी जांच कर रही है।
मरने वालों में एक दंपति, बेटी-दामाद और उनके तीन नाति-नतिनी

About Sonal Pandey

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …