ओडिशा में जंगल में महिला क्रिकेट का मिला शव
मां ने कोच पर लगाया आरोप
टीम में चयन न होने के बाद से थीं लापता
क्रिकेट एसोसिएशन ने पक्षपात से किया इनकार
(नेशनल डेस्क) ओडिशा की एक महिला क्रिकेटर की लाश जंगल में पेड़ से लटकी मिली है। महिला क्रिकेटर की पहचान 25 वर्षीय राजश्री स्वैन के रूप में हुई है। राजश्री स्वैन की गिनती ओडिशा की उदीयमान महिला क्रिकेटरों में होती थी।राजश्री स्वैन की लाश कटक जिले के घने जंगल में एक पेड़ से लटका मिला। महिला क्रिकेटर की पेड़ से लटकती लाश मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्रिकेटर के शव को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 25 साल की राजश्री अचानक ही गायब हो गई थीं। तीन दिन से उनके बारे में पता नहीं चल रहा था। शुक्रवार को उनका शव गुरुदिझटिया जंगल में मिला। पुलिस ने इसे आत्महत्या का मामला बताया है।
परिवार के सदस्यों ने कहा कि राजश्री सहित करीब 25 महिला क्रिकेटर ओडिशा क्रिकेट संघ द्वारा बाजराकाबाटी क्षेत्र में आयोजित ट्रेनिंग शिविर का हिस्सा थीं. ये कैंप पुडुचेरी में होने वाले आगामी राष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए था. सभी महिला क्रिकेटर एक होटल में ठहरी हुई थीं. ओडिशा राज्य महिला क्रिकेट टीम की घोषणा 10 जनवरी को की गयी थी लेकिन राजश्री अंतिम सूची में शामिल नहीं थीं. पुलिस ने कहा कि अगले दिन खिलाड़ी प्रैक्टिस के लिए तांगी क्षेत्र में क्रिकेट मैदान में गईं. राजश्री ने तब अपने कोच को बताया कि वह अपने पिता से मिलने के लिए पुरी जा रही हैं.
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो तो राजश्री मानसिक तनाव से गुजर रही थी। राजश्री टीम के ट्रेनिंग कैंप में 25 खिलाड़ियों में शामिल की गयी थी लेकिन जब अंतिम का चयन किया गया तो उन्हें जगह नहीं मिली। इसके बाद वह 11 जनवरी से गायब हो गईं।हीं राजश्री की मां ने बेटी मौत के बाद सेलेक्शन कमेटी पर आरोप लगाया है। राजश्री की मां ने कहा, ‘उनकी बेटी कैंप में हिस्सा लेने के लिए कटक आई थी। कैंप 10 दिन दिन चलने वाला था इस कारण यहां पर वह एक होटल में ठहरी थी। मेरी बेटी को जानबूझकर टीम में शामिल नहीं किया जबकि खेलने में बहुत अच्छी थी।’
इस घटना के बाद राजश्री का पूरा परिवार सदमे है। वहीं उनकी मां भी इस बात को माना की राजश्री काफी तनाव में थी और इस बारे में उसने अपनी बहन से फोन पर बताया भी था। दूसरी ओर क्रिकेट एसोसिएशन को लेकर राजश्री की मां ने कहा, ‘मेरी बेटी जब गायब हुई तो एसोसिएशन ने इस बात को छिपा कर रखा। कैंप आयोजक उन्हें किसी तरह की जानकारी नहीं जब तक की हम ने उनसे संपर्क नहीं किया।’
पुलिस का कहना है कि पुरी जिले की यह महिला क्रिकेटर पुडुचेरी में आगामी राष्ट्रीय स्तर के टूर्नामेंट के लिए ओडिशा क्रिकेट संघ की ओर से आयोजित ट्रेनिंग कैंप में भाग लेने आई थीं. हालांकि, स्वैन टूर्नामेंट के लिए चुनी गई 16 सदस्यीय टीम में जगह बनाने में नाकाम रही थीं. स्वैन के रूममेट ने बताया, “टीम के सदस्यों के नामों की घोषणा के बाद बुधवार शाम को उसे रोते हुए देखा गया और अचानक फिर वह होटल से लापता हो गई थी.” उसके साथियों का जब स्वैन से फोन पर संपर्क नहीं हो पा रहा था तो कोच पुष्पांजलि बनर्जी ने कटक के लोकल मंगलाबाग पुलिस थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी.