Breaking News

फरवरी 2023 में औरंगाबाद का दौरा करेंगे G20 शिखर सम्मेलन के प्रतिनिधि

  • औरंगाबाद का दौरा करेंगे जी20 शिखर सम्मेलन के प्रतिनिधि
  • प्रतिनिधि विश्व प्रसिद्ध अजंता, एलोरा की गुफाओं व अन्य प्रमुख स्थलों का करेंगे दौरा
  • भारत 1 दिसंबर, 2022 से एक वर्ष के लिए प्रभावशाली G20 समूह की करेगाअध्यक्षता ग्रहण 

औरंगाबाद। जी20 शिखर सम्मेलन के प्रतिनिधि अगले साल फरवरी में महाराष्ट्र के जिले औरंगाबाद में विश्व प्रसिद्ध अजंता, एलोरा की गुफाओं और अन्य प्रमुख स्थलों का दो दिवसीय दौरा करेंगे। यह जानकारी अधिकारी ने दी। भारत 1 दिसंबर, 2022 से एक वर्ष के लिए प्रभावशाली G20 समूह की अध्यक्षता ग्रहण करेगा।

ये भी पढ़ें:-UK VISA: हर साल 3000 वीजा के प्रस्ताव को हरी झंडी, मोदी-सुनक के मुलाकात के बाद आई खबर

समूह में 19 देश शामिल हैं – अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, दक्षिण कोरिया, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की, संयुक्त राष्ट्र (यूके), संयुक्त राज्य अमेरिका (यूएसए) – और यूरोपीय संघ (ईयू)। संभागीय आयुक्त कार्यालय से मंगलवार को जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि लगभग 500 प्रतिनिधि अगले साल 13 और 14 फरवरी को औरंगाबाद में एक औद्योगिक यात्रा के साथ-साथ अजंता, एलोरा के विश्व धरोहर स्थलों, दौलताबाद (देवगिरी) किले जैसे अन्य प्रमुख स्थानों का दौरा करेंगे।

संभागीय आयुक्त सुनील केंद्रेकर ने सोमवार को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ प्रतिनिधियों के दौरे की तैयारियों की समीक्षा बैठक की। विज्ञप्ति में कहा गया है कि केंद्रेकर ने अधिकारियों को विस्तृत तैयारी करने का निर्देश दिया क्योंकि जी20 प्रतिनिधियों के दौरे से अंतरराष्ट्रीय मंच पर औरंगाबाद की छवि को बढ़ावा मिलेगा।

ये भी पढ़ें:-Gujarat: सूरत में 1.80 करोड़ रूपये की ड्रग्स बरामद, 1 आरोपी भी गिरफ्तार

About Sakshi Singh

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …