दिल्ली में मास्क पहनना किया अनिवार्य
मास्क नहीं पहनने पर 500 रुपये का लगेगा जुर्माना
दिल्ली में कोरोना का हाल
नेशनल डेस्क: दिल्ली में बढ़ते कोरोना केसों को लेकर सरकार गंभीर होती दिखाई दे रही है। सरकार ने एक बार फिर से दिल्ली में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है। वहीं, सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं पहनने पर 500 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। बढ़ते कोरोना मामलों के देखते हुए दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने फैसला लिया है।
दिल्ली में कोरोना का हाल
बीते दिन जारी किए गए दिल्ली में कोरोना के आंकड़ों के मुताबिक, 24 घंटे में 2495 कोरोना के नए केस सामने आए थे। सात मरीजों की मौत बताई गई। वहीं, दिल्ली में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 8506 हो गई। दिल्ली में कोरोना की डेली पॉजिटिविटी दर 15.41 फीसदी दर्ज की गई। वहीं, 24 घंटे में 1466 मरीजों के ठीक होने की बात भी सरकार के हेल्थ बुलेटिन में बताई गई थी। दिल्ली में अगस्त में ही कोरोना से 40 लोगों की मौत हो चुकी है।
इस बार केजरीवाल सरकार की दोहरी चिंता
कोरोना के बढ़ते प्रभाव ने एक बार फिर दिल्ली सरकार को चिंता में डाल दिया है। दिल्ली सरकार लगातार लोगों से कोरोना संबंधी दिशा-निर्देशों का पालन करने के लिए अपील कर रही है। इस बार अरविंद केजरीवाल सरकार के लिए चिंता दोहरी है क्योंकि कोरोना के अलावा, मंकीपॉक्स वायरस ने भी राजधानी में दस्तक दी है।